13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

पत्नी ने की पढ़ाई की जिद, तो पति ने फाड़ दी किताबें, बोला-जिंदगी भर गुलाम बनाकर रखूंगा

Must read


विकाश कुमार/ बांदा: यूपी के बांदा जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. पत्नी द्वारा पढ़ाई करने की जिद करने पर पति ने उसकी कॉपी किताबें फाड़ दी. जिसके बाद पीड़ित पत्नी के द्वारा स्थानीय थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत की गई. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें कि पूरा मामला बांदा जिले के पल्हरी का है. जहां की रहने वाली अंजना ने बताया कि उसकी शादी बीते 16 दिसंबर 2022 को मवई महोखर के रहने वाले राहुल पुत्र राम चंद्र के साथ हुई थी. पति व उसके ससुर ने शादी के बाद आगे पढ़ाने की बात भी कही थी. जब अंजना अपने ससुराल पहुंची तो ससुराली जन के द्वारा उसको पढ़ाने के लिए मना कर दिया गया और आरोप है कि उसको उल्टा दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसको घर से निकाल दिया. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र दिया और फिर 30 मई 2023 को ससुराली जनों का आपस में समझौता हो गया था.

पढ़ाई की जिद करने पर पति ने फाड़ दी किताबें 

वहीं पीड़ित ने बताया कि समझौते के बाद उसने फिर से पति से  पढ़ने की बात कही. आरोप है कि उसके बाद बाद पति ने गाली गलौज करते हुए उसकी किताबें फाड़ दी और बोला अब तुम कभी नहीं पढ़ पाओगी. जिंदगी भर तुम मेरी गुलाम बन कर रहोगी. इसके बाद पत्नी सदमे में आ गई और उसने स्थानीय थाने पहुंचकर पति सहित घर के पांच सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. हमारे द्वारा दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर आपसी रजामंदी के लिए राजी किया गया. लेकिन बात नहीं बन सकी. जिसके बाद पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article