चित्रकूट: आज कल आंखों की समस्याएं एक सामान्य बात हो चुकी हैं. इसके तमाम कारण हैं जिनमें प्रदूषण और घटिया जीवनशैली को बड़ी वजह बताया जाता है. इसके अलावा भी कई कारण हैं. दिक्कत होने पर लोग इलाज के लिए अच्छा हॉस्पिटल खोजते हैं. हम आपको एक ऐसे नेत्र चिकित्सालय के बारे में बताने जा रहे हैं जो नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं और निःशुल्क उपचार के लिए प्रसिद्ध है.
एक साल में डेढ़ लाख से भी ज्यादा ऑपरेशन
हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय की. यह अस्पताल नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एशिया के जाने-माने अस्पतालों में गिना जाता है. यहां हर साल डेढ़ लाख से भी ज्यादा आंखों के ऑपरेशन किए जाते हैं. सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह निःशुल्क सेवा भी प्रदान करता है. हालांकि, नि:शुल्क मिलने वाले उपचार की सुविधा और व्यवस्था में थोड़ा अंतर है. उदाहरण के लिए जहां निशुल्क इलाज के लिए आए मरीजों को बड़े हॉल में एक साथ लिटाया जाता है वहीं चार्ज देकर इलाज कराने वाले मरीजों के लिए प्राइवेट और एसी कमरों की भी व्यवस्था है.
सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय गांवों में कैंप लगाकर गरीब बुजुर्गों को मुफ्त में हॉस्पिटल लाकर यहां उनके मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर उन्हें घर छोड़ता है. हालांकि, देश और प्रदेश में कुछ अन्य संस्थान भी इसी तरह काम कर रहे हैं. जिनके पास मरीजों को लाने की सुविधा या बजट नहीं है वो सिर्फ हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन करते हैं. सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय की बात करें तो यहां के कुछ मरीज इलाज से असंतुष्टि भी जाहिर कर चुके हैं.
ट्रस्टी ने दी जानकारी
सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के ट्रस्टी डॉक्टर वीके जैन ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय विश्व का सबसे बड़ा नेत्र चिकित्सालय है. यहां हर साल डेढ़ लाख से भी ज्यादा आंखों के ऑपरेशन होते है. उनका कहना है कई संस्थाएं इससे ज्यादा भी ऑपरेशन करती होंगी लेकिन एक ही छत के नीचे सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के अलावा कोई भी एक साथ इतने ऑपरेशन नहीं करता है. सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में देश के कोने कोने से लोग आते हैं. उन्होंने बताया कि हमारे नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद, दृष्टिदोष, रेटिना डिसऑर्डर, ग्लूकोमा और आंखों से संबंधित अन्य समस्याओं का इलाज भी किया जाता है.
Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news today, Local18
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 19:04 IST