21 C
Munich
Saturday, June 29, 2024

एक ऐसा मंदिर जहां चोरी करने वाले लोग हो जाते हैं अंधे! भगवान राम से है कनेक्शन

Must read


विकाश कुमार/चित्रकूट: अरे सच में क्या! मंदिर में चोरी करने से लोग अंधे भी हो सकते हैं? ऐसा होता है यूपी के चित्रकूट में. यहां के अन्नपूर्णा देवी मंदिर को बहुत चमत्कारी माना जाता है. दर्शन के लिए लोग यहां दूर-दूर से पहुंचते हैं. मंदिर की शक्ति इतनी है कि इस मंदिर में चढ़े पैसे, सोना,चांदी या किसी भी सामान को कोई चुराता है, तो उसे दिखना बंद हो जाता है.

चित्रकूट का चमत्कारी मंदिर
मंदिर के पुजारी धर्मराज ने बताया कि इस मूर्ति को भगवान श्री राम ने अपने हाथ से स्थापित किया था. वह यहां पूजा भी किया करते थे.पुजारी ने बताया की एक समय की बात है की इस गांव में किसानों की फसल नहीं हुआ करती थी. किसान बहुत परेशान हुआ करते थे. तभी किसानों ने भी इनकी पूजा करना शुरू कर दिया. अब इस गांव में अच्छी फसल होती है. मंदिर में अपनी मुराद पूरी करने के लिए लोग बिहार लखनऊ के अलावा दूर-दूर से आते हैं. पुजारी ने बताया कि जो भी मंदिर या उसके आस पास चोरी करता है, वो अंधा हो जाता है.

भक्तों की मन्नत होती हैं पूरी
हम बात कर रहे हैं चित्रकूट जिले के मानिकपुर तहसील अंतर्गत ददरी ग्राम के बाहर के जंगल में बने अन्नपूर्णा देवी मंदिर की, जहां माता अन्नपूर्णा की अति प्राचीन मूर्ति स्थापित है. लोग बताते हैं कि पिछले कुछ सालों तक नागा साधु भी यहां तपस्या करते थे. मान्यता है की जो भी महिला सच्चे मन से इनकी पूजा अर्चना करती है.उनकी सुनी गोद भर जाती है. उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

भारत में हैं कई अजब-गजब मंदिर
बता दें कि सिर्फ चित्रकूट में ही नहीं, भारत के कई मंदिर बहुत अजब-गजब बताए जाते हैं. किसी मंदिर खुद ब खुद मूर्ति की आंखें दिशा बदलती है, तो किसी मंदिर में माता रानी अग्नि रूप दिखाती हैं.

Tags: Chitrakoot News, Hindu Temple, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article