7.9 C
Munich
Saturday, November 2, 2024

Chitrakoot Diwali: दीपदान मेले के लिए दुल्हन की तरह सजी धर्म नगरी चित्रकूट, दिल जीत रहे हैं खूबसूरत नजारे, देखें VIDEO

Must read


Chitrakoot Diwali Mela: प्रभु श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में दीपावली का पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष भी यहां दीपावली दीपदान मेला पूरे पांच दिनों तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु रामघाट पर स्नान कर मंदाकिनी नदी में दीपदान करेंगे.जिसको लेकर चित्रकूट को दुल्हन की तरह सजाया गया है.जिसका नजारा अत्यंत भव्य और आकर्षक होगा.

विशेष तैयारियां और आयोजन
बता दें कि इस बार दीपावली दीपदान के अमावस्या मेले के लिए प्रशासन ने अयोध्या की तर्ज पर विशेष इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद ने इस महापर्व के लिए भव्य तैयारियां की हैं.जिसमें रेलवे स्टेशन से लेकर रामघाट और परिक्रमा मार्ग तक लगभग 20 किमी क्षेत्र में सजावट की गई है.जो आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और श्रद्धालु यहां रुक कर सेल्फी ले रहे हैं और यहां की सुंदर तस्वीर अपने कमरे में कैद कर रहे हैं.

रोशनी का जादू
चित्रकूट के चौक-चौराहे, मठ-मंदिर और गलियां रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठी हैं. हर जगह बड़े-बड़े गेट और आकर्षक झांकियां स्थापित की गई हैं, जिनमें प्रभु राम और सीता के चित्र उकेरे गए हैं.इस दृश्य को देखकर ऐसा लगता है जैसे त्रेता युग का पुनः आगमन हो गया हो. दीपदान मेला पांच दिनों तक धार्मिक आस्था और भक्ति का केंद्र रहेगा.

इसे भी पढ़ें – Moradabad News: खुशखबरी! इस दिवाली आप भी खरीद लें अपना घर, जल्द शुरू होगी नयी आवासीय योजना

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक
दीपावली पर्व के साथ-साथ चित्रकूट में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगे.यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजने में मदद करेगा.

Tags: Diwali, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article