13.6 C
Munich
Friday, April 11, 2025

इस अनोखा बकरे को देख हर कोई है हैरान, कीमत 50 लाख रुपए, देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे लोग

Must read


Last Updated:

Chitrakoot News: चित्रकूट के तुलसी दास कुशवाहा के बकरे की कीमत 50 लाख रुपये लग चुकी है. बकरे के पेट और सर पर चांद का निशान है, जिससे यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बकरे को लेने वालों के फोन लगातार बकरा मालिक के प…और पढ़ें

X

फोटो

हाइलाइट्स

  • चित्रकूट में 50 लाख का अनोखा बकरा चर्चा में.
  • बकरे के पेट और सर पर चांद का निशान है.
  • दूर-दूर से लोग बकरे को देखने आ रहे हैं.

चित्रकूट: अभी तक आपने बकरे तो बहुत देखे होंगे और उनकी कीमत भी लगभग 8 से 10 हजार रुपये के बीच सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बकरे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. यह बकरा पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बकरे में चांद

हम बात कर रहे हैं चित्रकूट जिले के सीतापुर के रहने वाले तुलसी दास कुशवाहा की, जिनके पास एक ऐसा अनोखा बकरा है जिसकी कीमत अब तक करीब 50 लाख रुपये लग चुकी है. तुलसी दास का कहना है कि यह बकरा उनके परिवार के लिए सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य है. इस बकरे की खासियत यह है कि इसके पेट और सर में चांद का निशान है, जिसके कारण इसकी कीमत अब तक लाखों में लग चुकी है.

पूरे जिले में चर्चा का केंद्र

बकरे के मालिक तुलसी दास ने लोकल 18 से बातचीत में बताया इस बकरे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. गांव के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं कि उनके इलाके में ऐसा अनोखा बकरा मौजूद है. बकरे के रखरखाव और देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाता है. उसे रोजाना ताजा हरा चारा और पौष्टिक आहार दिया जाता है. सबसे खास बात यह है कि उसकी देख रेख के लिए चार से पाच लोग उसके पास हमेशा मौजूद रहते हैं.

अब तक 50 लाख लगी कीमत

बकरे के मालिक बताते हैं कि अब तक कई लोग इस बकरे को खरीदने के लिए संपर्क कर चुके हैं. सबसे ऊंची कीमत अब तक उसकी 50 लाख रुपये की लगाई गई है, लेकिन तुलसी दास का कहना है कि वह इस अनमोल बकरे की कीमत करोड़ों में लगाना चाहते हैं. हालांकि बकरे को लेने वालों के फोन लगातार बकरा मालिक के पास आ रहे हैं.

homeuttar-pradesh

अनोखा बकरा… देखकर हर कोई है हैरान, कीमत 50 लाख रुपए, जानें खासियत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article