चित्रकूट. चित्रकूट जनपद में पशु विभाग की लापरवाही के चलते पशुओं को गलाघोंटू का वैक्सीन लगाने पर 50 से ज्यादा भैंसों की हालत बिगड़ गई और एक भैंस की मौत हो गई है. मामला राजापुर तहसील के जमौली गांव का है जहां पशु चिकित्सा विभाग की बरसात के पहले दुधारू पशुओं में होने वाले लगड़ी बुखार और गलाघोंटू रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. पशु चिकित्सा विभाग की एक टीम सोमवार को पशुओं को वैक्सीन लगाने के लिए जमौली गांव पहुंची थी. गलाघोंटू की वैक्सीन लगाने पर 50 से ज्यादा भैंसों की तबीयत बिगड़ गई. एक-एक करके भैंस बेहोश होकर गिरने लगीं. एक भैंस की मौत हो गई जिससे हड़कंप मच गया. जानकारी होते ही पशु विभाग की कई सदस्यीय टीम भैंसों का इलाज करने के लिए जमौली गांव पहुंच गई है. पशुपालकों का कहना है कि पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते ये सब हुआ है. जो वैक्सीन लगाया गया है, उससे भैंसों की हालत बिगड़ गई और आज एक भैस की मौत हो गई है. एक भैंस की कीमत लगभग 50 हजार से ऊपर है. ऐसे में अगर भैसों की मौत की संख्या का आंकड़ा बढ़ा तो उनको लाखों का नुकसान हो जाएगा. किसानों से सरकार से मुवावजे की मांग की.
एक भैंस की हालत बिगड़ने पर मौत
इस मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष सिंह का कहना है कि ब्रिलियंट कंपनी का वैक्सीन पशुओं को लगाया गया है. आज 52 भैसो को यह टीका लगाया गया था. एक भैंस की हालत बिगड़ने पर मौत हो गई है. 51 भैंसें अभी भी बीमार हैं, जिनका इलाज उनकी टीम द्वारा किया गया है. ब्रिलियंट कंपनी का जो वैक्सीन है, इसमें ही कुछ कमी है. भैंसों को लगाने पर दिक्कत आ रही है लेकिन गाय को लगाने में कोई दिक्कत नहीं है. यह वैक्सीन लगाने के बाद भैंसों को पेट फूलना, मुंह में झाग आना और कांपने जैसी समस्या आ रही है. अभी तक कुल 3 भैसो की मौत हुई है. दो पशुपालकों को कंपनी की ओर से मुवाजा दिलाया गया है.
वैक्सीन में कुछ गड़बड़ी होने की बात को विभाग के डीजी कंट्रोल को बताया गया है. वह इस वैक्सीन की जांच करा रहे हैं. तब तक इसे लगाने के लिए मना कर दिया गया है. पता नहीं कैसे लगा दिया है, इसकी जांच की जा रही है. सूत्रों से पता चला है कि यह वैक्सीन लगाने का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है. पहले भी कई पशुओं की हालत बिगड़ चुकी है. लगभग आधा दर्जन भैसो की अभी तक मौत हो चुकी है. एक सैकड़ा से ज्यादा भैंसे बीमार हो चुकी हैं.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 19:56 IST