नई दिल्ली. आर अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद हरभजन सिंह और चेतेश्वर पुजारा ने हैरानी जताई है.दोनों ने एक सुर में कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अश्विन ने सीरीज के बीच में ऐसा क्यों किया. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. गाबा मैदान पर खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.भारत को इस टेस्ट को जीतने के लिए 275 रन बनाने थे लेकिन खराब रोशनी और बारिश की वजह से पांचवें और आखिरी दिन का खेल लंच के बाद आगे नहीं बढ़ पाया. बारिश की वजह से जब खेल रुका तब भारत ने बिना किसी नुकसान के 2.1 ओवर में 8 रन बना लिए थे.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री के दौरान कहा, ‘चेतेश्वर पुजारा का सीरीज के बीच में संन्यास लेना मेरे समझ से परे है. मुझे नहीं पता कि उनकी (आर अश्विन) भारतीय टीम प्रबंधन से क्या बात हुई है. जिस तरह से उन्होंने अचानक संन्यास लिया, मुझे नहीं लगता कि यह आसान रहा होगा.’ पुजारा के साथ हरभजन ने भी कहा कि वह भी आर अश्विन (R Ashwin) के इस फैसले से हैरान हैं.
IND vs AUS 3rd Test Day 5 Highlights: गाबा टेस्ट ड्रॉ, अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
रिटायरमेंट पर आर अश्विन हुए इमोशनल… कैप्टन रोहित के सामने कही दिल की बात, विराट सहित इन खिलाड़ियों को किया याद
हरभजन बोले- 3 साल और खेल सकते थे अश्विन
पुजारा के साथ कॉमेंट्री बॉक्स शेयर करने वाले हरभजन ने कहा,‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने बीच सीरीज में अचानक संन्यास क्यों ले लिया है. उनके पास अभी इसी सीरीज में खेलने का मौका था. उन्हें मेलबर्न या सिडनी में मौका मिल सकता था. मुझे लगता है कि वे अभी दो-तीन साल और खेल सकते थे.’ भज्जी ने कहा कि अश्विन के इस फैसले से पता चलता है कि उन्हें आगामी मैचों में खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है. भारतीय टीम मैनेजमेंट अपनी प्लानिंग में नहीं देख रहा है.
भारत ने पांचवें दिन कुल स्कोर में 8 रन जोड़े
बारिश के कारण बार बार बाधित हुआ ब्रिसबेन टेस्ट आखिरकार पांचवें दिन बुधवार को ड्रॉ पर रहा. जिससे भारत ने राहत की सांस ली होगी. पांच मैचों की सीरीज अब भी 1-1 से बराबरी पर ही है. भारत ने 9 विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए 24 गेंद में आठ रन और जोड़े. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 89 रन के स्कोर पर घोषित करने का साहसिक फैसला लेकर भारत को 275 रन का लक्ष्य दिया. बारिश के कारण सुबह के सत्र में खेल नहीं हो सका और अब नतीजा निकलने के लिये पर्याप्त समय नहीं बचा देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने विकेट की चिंता किये बिना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर खेले और एलेक्स कैरी ( 20 गेंद में 20 रन ), पैट कमिंस (10 गेंद में 22 रन ) और ट्रेविस हेड (19 गेंद में 17 रन ) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.
Tags: Cheteshwar Pujara, Harbhajan singh, R ashwin, Ravichandran ashwin
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 13:09 IST