22.7 C
Munich
Monday, July 14, 2025

एमएस धोनी कब खेलेंगे आईपीएल का आखिरी मैच? नोट कर लीजिए तारीख, जानिए किससे होगा मुकाबला

Must read


Last Updated:

एमएस धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों के लिए ही आईपीएल 2025 अच्छा नहीं रहा है. चेन्नई जहां अपने 13 में से 10 मैच हार गई है. वहीं, एमएस धोनी 13 मैच में सिर्फ 196 रन बना सके हैं.

IPL 2025: एमएस धोनी गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं.

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) भले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसके हर मुकाबले में स्टेडियम खचाखच भरे रह रहे हैं. इसकी वजह एमएस धोनी है, जिन्हें देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में भी यह देखने को मिला, जब अरुण जेटली स्टेडियम सीएसके की येलो जर्सी से रंगा नजर आया. चेन्नई की टीम यह मैच हार गई और अब टूर्नामेंट में उसका एक ही मैच बाकी है. यह एमएस धोनी का भी आखिरी मैच हो सकता है.

कब है चेन्नई का आखिरी मैच?
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने 13 मैच खेल लिए हैं. वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अब टूर्नामेंट में उसका एक ही मैच बाकी है. चेन्नई सुपरकिंग्स का यह मुकाबला गुजरात टाइटंस से होना है. यह मुकाबला 25 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. चेन्नई बनाम गुजरात का यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

भारत के आगे कहीं नहीं टिकता पाकिस्तानी टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, सैलरी में जमीन-आसमान का अंतर

एमएस धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों के लिए ही आईपीएल 2025 अच्छा नहीं रहा है. चेन्नई जहां अपने 13 में से 10 मैच हार गई है. वहीं, एमएस धोनी 13 मैच में सिर्फ 196 रन बना सके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 30 रन रहा है. जाहिर है धोनी टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. खास बात यह कि धोनी आईपीएल 2025 में ज्यादातर समय बतौर कप्तान खेले. करिश्माई कप्तानों में शुमार होने वाले धोनी इस बार यहां भी असर पैदा नहीं कर पाए.

करियर का आखिरी मैच भी…
एमएस धोनी जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेंगे तो यह उनका सिर्फ आईपीएल 2025 का आखिरी मैच नहीं होगा. पूरी संभावना है कि यह उनके करियर का आखिरी मैच भी हो. आईपीएल 2025 उनकी फिटनेस हमेशा सवालों में रही. सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग तक ने माना था कि धोनी को घुटने में परेशानी हैं. इसीलिए वे 10वें ओवर के बाद ही बैटिंग के लिए उतरते हैं.

MI vs DC Pitch report: रनों की बारिश या बरसेंगे बादल, क्या कहता है मुंबई का मौसम और वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था. इंग्लैंड में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल धोनी का आखिरी मुकाबला था. भारत यह मैच हार गया था और इसके साथ ही धोनी का इंटरनेशनल करियर थम गया था. हाालंकि, धोनी ने करीब एक साल बाद 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

धोनी कब खेलेंगे आईपीएल का आखिरी मैच? नोट कर लीजिए तारीख, जानिए किससे मुकाबला



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article