Last Updated:
Champions Trophy 2025 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भविष्यवाणी की है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे और भारत जीतकर ट्रॉफी उठाएगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जमक…और पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्स ने कहा भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
हाइलाइट्स
- माइकल क्लार्क ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बताया.
- रोहित शर्मा टूर्नामेंट में जमकर रन बनाएंगे.
- ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. इस धुरंधर ने फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के जगह बनाने की बात कही है और यह भी कह दिया कि टीम इंडिया इस बार मुकाबला जीतकर ट्रॉफी उठाएगी. 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है. क्लार्क ने यह भी कहा कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में जमकर रन बरसाएंगे.
पिछले साल भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा भारत को चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन बनाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इसी महीने शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक साहसिक भविष्यवाणी की है. साल 2006 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य क्लार्क ने कहा कि 9 मार्च को होने वाले फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी.
क्लार्क का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की तरह होगा लेकिन इस बार भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देगा. क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, “मेरी उंगलियां ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रॉस हैं इसलिए मैं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया उनमें से एक होगा और मुझे लगता है कि वे फाइनल में भारत से खेलेंगे. (2023 के वनडे वर्ल्ड कप जैसा होगा) यही मैं उम्मीद कर रहा हूं,” .
उन्होंने आगे कहा, “आप जानते हैं क्या मुझे लगता है कि भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देगा. यकीन नहीं हो रहा कि मैंने यह कहा. मुझे लगता है कि भारत टूर्नामेंट जीतेगा. मैं उनके साथ जा रहा हूं. मुझे ये भी लगता है कि इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा टॉप पर रहेंगे. यह टूर्नामेंट उनका रहने वाला है.”
स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
ऑस्ट्रेलिया चोटिल खिलाड़ियों की मार झेल रहा है. टीम के कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे. स्टार गेंदबाज कमिंस, हेजलवुड और मार्श चोट के कारण आठ टीमों के टूर्नामेंट से बाहर हैं जबकि स्टार्क ने 12 फरवरी को निजी कारणों से नाम वापस ले लिया. स्टोइनिस ने तो वनडे से ही संन्यास की घोषणा कर दी.
लगभग 1 दर्जन खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं डेब्यू
भारत का कार्यक्रम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. 23 फरवरी को उसी स्थान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. भारत का तीसरा मैच 2 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.
New Delhi,Delhi
February 17, 2025, 07:31 IST
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ, बोले- रोहित बनाएंगे भारत को चैंपियन