15.9 C
Munich
Monday, July 14, 2025

भारत की जर्सी पहनने के लिए करने होंगे हजारों खर्च, पाक टीम की जर्सी सबसे सस्ती

Must read


Last Updated:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. इससे पहले टीमें तैयारियों में जुट गई हैं. सभी टीम टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी जर्सी भी लॉन्च कर रही हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि सबसे सस्ती जर्सी पाकिस्तान की है…और पढ़ें

हिंदुस्तान की जर्सी सबसे महंगी, पाकिस्तान की सबसे सस्ती

हाइलाइट्स

  • • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी.
  • • भारतीय जर्सी की कीमत 4500 रुपये, सबसे महंगी.
  • • पाकिस्तान की जर्सी की कीमत 3500 रुपये, सबसे सस्ती.

नई दिल्ली. कोई अपने तरकश में नए तीर जो़ड़ रहा है, तो कोई अपनी कमजोरी को दूर करने का प्रयास कर रहा है क्योंकि समय कम बचा है और टूर्नामेंट के लिए अपने आपको तैयार करने के लिए काम ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. इससे पहले टीमें तैयारियों में जुट गई हैं. सभी टीम टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी जर्सी भी लॉन्च कर रही हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम की जर्सी की कीमत कितनी है और सबसे महंगी और सस्ती जर्सी किस टीम की है. कई टीमों की जर्सी आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुकी है. इसके अलावा कुछ टीमों की जर्सी आईसीसी की वेबसाइट पर मौजूद है.

भारत 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए  बीसीसीआई की तरफ से  नई जर्सी का एलान कर दिया गया है, महिल टीम की जर्सी को जय शाह ने  कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ  लॉन्च कर नए सीजन के लिए नई जर्सी खिलाड़ियों  को दे दी है . पर चैंपियंस ट्रॉफी की आधिकारिक जर्सी लॉन्च नहीं हुई है. आईसीसी की वेबसाइट पर टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी की कीमत 4500 भारतीय रुपये है. वहीं टीम इंडिया नई वनडे जर्सी की कीमत 5999 रुपये है.

पाकिस्तान 

भारत के मुकाबले पाकिस्तान की जर्सी की कीमत काफी कम है   पीसीबी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जर्सी रिलीज कर दी गई है. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की जर्सी की कीमत 40 अमेरिकी डॉलर करीब 3500 भारतीय रुपये रखी है. पाकिस्तान क्रिकेट के गिरते ग्राफ का असर उनकी जर्सी की कीमत पर भी नजर आ रहा है.

अफगानिस्तान 

अफगानिस्तान की तरफ से भी चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी रिवील कर दी गई है. आईसीसी की वेबसाइट पर अफगानिस्तान की जर्सी की कीमत करीब 4500 भारतीय रुपये के करीब रखी गई है. राशिद खान, गुरबाज और नूर अहमद जैसे खिलाड़ियों के फैंस जर्सी खरीदने में कोई कोताही नहीं करेंगे .

ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका

टूर्नामेंट शुरु होने में अब चंद दिन ही बचे है और कुछ टीमें अभी भी ऐसी है जिन्होंने टीम की जर्सी अभी तक लॉन्च नहीं की हैं.  चैंपियंस ट्रॉफी 2025  में हिस्सा लेने वाली ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने अब तक आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जर्सी रिवील नहीं की है. हालांकि आईसीसी की ग्लोबल वेबसाइट पर इन टीमों की  चैंपियंस ट्रॉफी की  जर्सी मौजूद है. सभी की जर्सी की कीमत करीब 4500 भारतीय रुपये है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सभी टीमें कब तक आधिकारिक तौर पर कब जर्सी रिवील करती हैं. पर एक बात तो तय है कि भारतीय जर्सी की कीमत निशचित रूप से बाकी की टीमों से ज्यादा होगी और इसकी डिमांड भी फैंस के बीच में और से बढ़कर होगी.

homecricket

भारत की जर्सी पहनने के लिए करने होंगे हजारों खर्च, पाक टीम की जर्सी सबसे सस्ती



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article