4.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान की बोलती होगी बंद, ICC जारी करेगा शेड्यूल

Must read



दुबई. भारत के पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना करने के बाद से बवाल मचाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बोलती जल्दी ही बंद होने वाली है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को अंतिम रूप देने का फैसला कर लिया है. 29 नवंबर को वर्चुअल (ऑनलाइन) बैठक में इसे जारी किए जाने की खबर है. टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करने में काफी देरी हो चुकी है.

देरी का कारण भारत द्वारा दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार करना है. भारत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चाहता है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए. भारत के मुकाबले किसी तीसरे देश में आयोजित किए जाएं. इस पर अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सहमति नहीं जताई है.

आईसीसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को पीटीआई को बताया, ‘‘आईसीसी बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए 29 नवंबर को बैठक करेगा.’’

यह महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक बीसीसीआई सचिव जय शाह के एक दिसंबर को आईसीसी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने से दो दिन पहले हो रही है. वह और बोर्ड के अन्य सदस्य नए पदाधिकारियों के कार्यभार संभालने से पहले मामले को सुलझाने के इच्छुक होंगे.

बीसीसीआई ने आईसीसी को भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए नहीं भेजने की जानकारी दे दी थी. इस बात को आईसीसी द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया गया जिसके बाद से ही हो हंगामा मचा है. बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मुकाबलों को पाकिस्तान से बाहर कराने की बात कही जिसे पीसीबी ने सिरे से नकार दिया. अब आईसीसी के पाले में गेंद है और पाकिस्तान की जिद की वजह से वह टूर्नामेंट को बाहर भी करा सकता है.

Tags: Champions Trophy, India Vs Pakistan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article