4.1 C
Munich
Monday, January 6, 2025

CBSE बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो गई हैं जबकि थ्योरी पेपर 15 फरवरी से शुरू होंगे, जानिए CBSE बोर्ड परीक्षाओं में हुए मेजर बदलाव को

Must read




नई दिल्ली:

CBSE Board Exam 2025 Major Changes: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू हैं, वहीं थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से होनी है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी कर दी है.इसके मुताबिक सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर मौजूद है. वहीं सीबीएसई ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में कई बदलाव किए हैं. इनमें शॉर्ट आंसर वाले प्रश्नों को कम करने के साथ कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्नों को शामिल करना शामिल है.

Punjab Board Exam 2025: पंजाब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, पीएसईबी 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू

शॉर्ट और लॉन्ग क्यूश्चन वाले प्रश्नों की संख्या घटेगी

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए शॉर्ट और लॉन्ग प्रश्नों की संख्या को कम कर सकता है. इसका उद्देश्य छात्रों को विषय के बारे में उचित ज्ञान के साथ प्रोत्साहित करना है. 

योग्यता-आधारित प्रश्न

सीबीएसई पिछले साल से 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्नों को शामिल कर रहा है. कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्न छात्रों के सैद्धांतिक ज्ञान का मूल्यांकन करने के लिए डिजाइन किए गए हैं ताकि वे रीयल लाइफ में इसे लागू कर सकें. ये प्रश्न 2025 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का एक बड़ा हिस्सा बनेंगे.

Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को

आंतरिक मूल्यांकन का बढ़ा हुआ महत्व

बोर्ड परीक्षा के तनाम और दवाब को कम करने के लिए सीबीएसई ने इस साल से इंटर्नल असिस्टमेंट को बढ़ा दिया है. 
इंटर्नल असिस्टमेंट अब कुल अंकों का 40% होगा. शेष 60% अंतिम बोर्ड परीक्षाओं पर आधारित होंगे. इंटर्नल असिस्टमेंट में प्रोजेक्ट, टेस्ट और असाइनमेंट शामिल हैं.

JEE Main 2025 सत्र 1 परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अब 31 जनवरी को नहीं होगा कोई पेपर, सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द

75% उपस्थिति अनिवार्य 

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण होना है तो छात्र-छात्राओं की न्यूनतम 75% उपस्थिति बनाए होनी चाहिए. 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article