सुमित राजपूत/नोएडा: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Board Results 2024) घोषित होने के बाद से हर कोई टॉपर्स के बारे में जानना चाह रहा है. नोएडा की 12वीं टॉपर (CBSE 12th Noida Topper) एमिटी स्कूल की सुरभि मित्तल हैं. उन्होंने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इसके बाद से हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. साथ ही बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि उन्होंने इतने अंक हासिल करने के लिए कितनी मेहनत की थी.
नोएडा की 12वीं टॉपर सुरभि का सफलता मंत्र
एमिटी स्कूल की सुरभि मित्तल ने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. सुरभि ने कहा कि वो रोजाना करीब 6 से 7 घंटे की पढ़ाई करती हैं. ऐसा रूटीन उन्होंने एग्जाम के कुछ दिन पहले ही शुरू किया था. सुरभि का कहना है कि स्कूल में प्री बोर्ड के अलावा काफी एग्जाम होते हैं, इसलिए उन्होंने इन एग्जाम की तैयारी के लिए ही पूरा सिलेबस आराम से पढ़ लिया जाता है. 10वीं क्लास में भी सुरभि ने बढ़िया अंक हासिल कर पूरे परिवार को खुश किया था.
सुरभि को गाना सुनना और डांस करना है पसंद
सुरभि ने बताया कि साइकोलाजी में 99, पॉलिटिकल साइंस में 100, मैथ में 98, इंग्लिश में 100 और इकोनॉमी में 99 अंक हासिल किए. यही सब्जेक्ट उनके पसंदीदा भी है, इसलिए सब्जेक्ट भी यही चुने. उनका सपना हैं किसी इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन में काम करने का. सुरभि के पिता आशीष मित्तल पेशे से इंजीनियर है. मां अंजली टीचर हैं. सुरभि को सोशल मीडिया में भी थोड़ा इंटरेस्ट है, इसके साथ ही गाना सुनना, डांस करने के साथ साइकलिंग का भी शौक है.
अखिल दहिया ने हासिल किए 99.2 परसेंट अंक
अखिल दहिया ने इस बारे में बताया कि हर रोज 10-12 घंटे पढ़ना जरूरी नहीं है, जो भी पढ़ना है टारगेट बेस होना चाहिए. ग्रेनो के डीपीएस में पढ़ने वाले अखिल दहिया 99.2 परसेंट के साथ जिले के बॉयज में बाजी मारी है. अखिल ने फिजिक्स में 100, केमिस्ट्री में 98, मैथ में 98, कंप्यूटर साइंस में 100 और इंग्लिश में 100 अंक हासिल किए.
Tags: CBSE 12th, Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 11:11 IST