पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ भाजपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को जारी बीजेपी कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट में जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट मिला है। इस तरह जुलाना में विनेश फोगाट को कैप्टन योगेश बैरागी टक्कर देते नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि कांग्रेस ने बीते शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इसमें विनेश का नाम शामिल था जिन्हें जुलाना से टिकट मिला। विनेश फोगाट चरखी दादरी जिले के बलाली की रहने वाली हैं, जबकि उनकी ससुराल जुलाना में है। जुलाना में बख्ता खेड़ा गांव उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन योगेश कुमार बैरागी भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के उपाध्यक्ष हैं। साथ ही, भाजपा खेल प्रकोष्ठ (हरियाणा) के सह-संयोजक का पद भी उनके पास है। कहा जाता है कि जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम करने वाले नेता के तौर पर उनकी पहचान है। इसके अलावा, कैप्टन योगेश बैरागी की गिनती बीजेपी के उभरते युवा नेताओं में होती है।
जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं कैप्टन योगेश
कैप्टन योगेश 35 साल के हैं। वह हरियाणा के जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं। चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्य में बड़ा योगदान दिया था। बैरागी ने ‘वंदे भारत’ मिशन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कोरोना काल के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए यह मिशन चलाया गया था। बताया जाता है कि वंदे भारत मिशन की सफलता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति स्नेह और भगवा दल की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला लिया।
लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने पर BJP की नजर
भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इससे पहले भाजपा ने पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस तरह से पार्टी अब तक विधानसभा चुनाव के लिए 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। बता दें कि भाजपा की नजर हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने पर है, लेकिन उसे कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस राज्य में सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।