8.2 C
Munich
Sunday, January 26, 2025

क्या टीम इंडिया अपने स्क्वॉड में अब कोई चेंज कर सकती है… कब है आखिरी डेट

Must read


Last Updated:

ICC deadline for champions trophy team: बीसीसीआई ने आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का का ऐलान कर दिया. इस टीम में जसप्रीत बुमराह को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हैं और उन्हें टीम में जगह…और पढ़ें

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में 11 जनवरी तक बदलाव कर सकती है.

नई दिल्ली. भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा शनिवार को कर दी. 15 सदस्यीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुए. हैरानी की बात ये है कि इस टीम में मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली. दोनों पिछले साल 50 ओवर वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे. भारतीय फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर जसप्रीत बुमराह की वापसी है. भारत के इस स्टार पेसर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लग गई थी. बुमराह पीठ में चोट की वजह से आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर सके. बुमराह की टीम में वापसी अच्छा संकेत है लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर अभी भी चिंता है.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल तो कर लिया गया है लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है.ऐसी स्थिति में बैकअप के तौर पर भारतीय टीम में अर्शदीप शामिल है. बुमराह की चोट पर बारिकी से नजर रखी जा रही है. लेकिन बुमराह की चोट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या वो चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे .

India squad for Champions Trophy: इंजर्ड जसप्रीत बुमराह टीम में… सिराज- संजू सैमसन को जगह नहीं

फैमिली-वैमिली को लेकर सेक्रेटरी से डिस्कस करना है… रोहित-अगरकर की सीक्रेट चैट लीक, 20 सेकेंड का वीडियो हो रहा वायरल

11 फरवरी तक भारतीय टीम कर सकती है बदलाव
उम्मीद थी कि भारत अपने स्कॉड का ऐलान 11 फरवरी को करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी के लिए अंतिम टीम 11 फरवरी तक आईसीसी को सौंपनी है. लेकिन लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम का ऐलान तो हो गया लेकिन बुमराह की फिटनेस पर संदेह है. तो क्या अब भारतीय टीम अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है. या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यही उसकी फाइनल टीम है. अगर ऐसा लगेगा की बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं हो पाएंगे या कोई प्लेयर फिटनेस से जूझता पाया गया तो टीम इंडिया के पास टीम में बदलाव करने के अभी मौका है. भारतीय टीम 11 फरवरी तक अपनी इस टीम में बदलाव कर सकती है .

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा , हर्षित राणा (केवल इंग्लैंड सीरीज के लिए).

homecricket

क्या टीम इंडिया अपने स्क्वॉड में अब कोई चेंज कर सकती है… कब है आखिरी डेट



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article