13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

बाग लगाने को कहीं से खरीदें आम-अमरूद के पौधे…सरकार देगी इतनी सब्सिडी, जानें पूरी प्रक्रिया

Must read


शाहजहांपुर: केंद्र सरकार किसानों को खेती के साथ-साथ बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को सब्सिडी पर पौधे उपलब्ध करा रही है. किसानों को आम और अमरूद का पौधा खरीदने की मनचाही छूट दी गई है. किसान राजकीय पौधशाला से पौधे खरीदने के अलावा किसी भी पौधशाला से आम और अमरूद का पौधा खरीदकर लगा सकते हैं. इसके बाद उद्यान विभाग द्वारा किसानों के खाते में सब्सिडी भेजी जाएगी.

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत किसानों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. किसान आम और अमरूद का बाग लगाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं. खास बात यह है कि बागवानी में एक बार लागत लगाने के बाद लंबे समय तक किसानों को आमदनी मिलती है.

सब्सिडी के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों को आम का एक हेक्टेयर में बाग लगाने पर करीब 7.5 हजार रुपए और अमरूद के बाग के लिए 11000 रुपए की सब्सिडी जा रही है. सब्सिडी लेने के लिए किसानों को उद्यान विभाग में रजिस्ट्रेशन करना होगा.

पौधे खरीदने पर मिलेगी पूरी छूट
डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि फलदार पौधों को खरीदने के लिए किसानों को पूरी छूट दी जा रही है. किसान उद्यान विभाग की नर्सरी पुवायां या पैंतापुर से कलमी पौधे ले सकते हैं. अगर किसान निजी पौधशाला से पौधे खरीदना चाहते हैं. इसके लिए भी उनको स्वतंत्रता दी जा रही है. किसान निजी पौधशाला से पौधे खरीदने के बाद बिल विभाग को उपलब्ध करा दें. जिसके बाद सब्सिडी किसानों के खाते में भेज दी जाएगी.

किसानों को निशुल्क मिलेंगे पौधे
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि अगर किसान बिना किसी लागत के बागवानी करना चाहते हैं तो वह वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे लेकर अपने खेत में लगा सकते हैं. विभाग द्वारा 1 जुलाई से 5 जुलाई तक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा. यह पौधे बीज से तैयार किए जाते हैं. किसानों को विभाग की ओर से आम, अमरूद, करौंदा, कटहल और नींबू के पौधे निशुल्क मुहैया मुखिया कराया जाएंगे.

Tags: Agriculture, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article