2.2 C
Munich
Wednesday, January 22, 2025

क्या आपके बच्चे के पैर हैं टेढ़े? तो यहां होगा मुफ्त ऑपरेशन, जानें किस योजन का मिलेगा लाभ

Must read


Last Updated:

Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में बच्चों के हाथ-पैर टेढ़े होने पर के निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है. इस योजना का लाभ 0-6 वर्ष तक के बच्चों को मिलेगा, जिसमें उनके टेढ़े पैर सीधे किए जाते हैं.

X

बच्चों को प्लास्टर बांधते डॉक्टर 

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक कल्प फूड योजना के तहत बच्चों के ऑपरेशन किए जाते हैं. ऐसे बच्चे, जिनके जन्म से हाथ पैर टेढ़े होते हैं. उनके निशुल्क ऑपरेशन किए जाते हैं. साथ ही उन्हें प्लास्टर लगाकर सीधे किए जाते हैं, जिससे बच्चे चल फिर भी लेते हैं. यदि आपके घर में भी ऐसे बच्चे हैं, तो आप जिला अस्पताल में पहुंचकर DEIC केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं, जहां पर आपको निशुल्क उपचार मिलना शुरू होगा. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत यह उपचार किया जाता है. डॉ विजेंद्र सिंह देवांशी शाह निलेश पाटिल द्वारा आपको सही जानकारी दी जाती है.

केंद्र प्रभारी ने दी जानकारी 
लोकल 18 की टीम में जब केंद्र प्रभारी दिव्यांशी शाह और निलेश पाटिल से बात की, तो उन्होंने बताया कि यदि आपके बच्चे को भी इस तरह से समस्या है. जन्म से ही उसके हाथ पैर टेढ़े हैं, तो आप जिला अस्पताल के इस केंद्र पर आकर हमसे संपर्क कर सकते हैं. हमारे द्वारा निशुल्क कल्प फूड ऑपरेशन के तहत बच्चों के पैर सीधे किए जाते हैं. यहां पर बच्चों को कोई शुल्क नहीं लगता है. यदि आप यही ऑपरेशन बाहर करवाते हैं तो एक बार पट्टा लगाने के करीब 5 से ₹6000 लगते हैं.

जीरो से 6 वर्ष के बच्चे का किया जाता है उपचार 
यदि आपके घर में भी जीरो से 6 वर्ष के बच्चे हैं, तो आप इस केंद्र पर जाकर उपचार करवा सकते हैं. आपके यहां पर जाकर पंजीयन करवाना है, जिसके बाद आपको योजना के तहत निशुल्क उपचार दिया जाएगा. आपका बच्चा 6 महीने में ही चलने फिर ने लगेगा.

homemadhya-pradesh

क्या आपके बच्चे के पैर हैं टेढ़े? तो यहां होगा मुफ्त ऑपरेशन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article