7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

दक्षिण के फिल्म स्टार नागार्जुन की बिल्डिंग पर चल गया बुलडोजर, जानें क्यों लिया गया ऐक्शन

Must read


हैदराबाद डिजास्टर रिस्पॉन्स ऐंड असेट्स मॉनिटरिंग ऐंड प्रोटेक्शन (HYDRA) ने दक्षिण के फिल्म स्टार नागार्जुन के खिलाफ बुल्डोजर ऐक्शन शुरू कर दिया है। हाइड्रा ने उनके ए-कन्वेंशन सेंटर पर बुल्डोजर चलवा दिया। 10 एकड़ के प्लॉट पर बना यह कन्वेंशन सेंटर कई साल से जांच के दायरे में था। यह कन्वेंशन सेंटर मधापुर इलाके में थम्मीदिकुंता झील के बफर जोन में आता था। यह हॉल रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास है।

हाइड्रा ने शनिवार सुबह बुल्डोजर ऐक्शन शुरू कर दिया। मधापुर के डीएसपी का कहना है कि मौके पर भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। नॉर्थ टैंक डिविजन के रिकॉर्ड के मुताबिक थम्मीदिकुंता झील आक एफटीएल क्षेत्र लगभग 29 एकड़ का है और यह कन्वेंशन हॉल लगभग दो एकड़ बफर जोन के अंतरगत आता है। आरोप है कि अपने प्रभाव का दुरुपयोग करके ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम को इस कन्वेंशन हॉल पर कार्रवाईकरने से रोक दिया गया था।

शिकायत करने वाले भास्कर रेड्डी ने हाइड्रा के अधिकारियों से ऐक्शन लेकर झील को बहाल करने की मांग की थी। एन कन्वेंशन सेंटर को गिराने के दौरान उस तरफ को जाने वाले रास्तों को भी सील कर दिया गया। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी नागार्जुन का काफी प्रभाव है।

बताया जाता है कि इस कन्वेंशन सेंटर में तीन सभागार हैं। इसमें कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होता है। राजनीतिक सभाओं, कारोबारियों और राजनेता और अभिनेता शादी आदि कार्यक्रम के लिए भी हॉल किराए पर लेते हैं। हैदराबाद निगर निगम और राजस्व, सिंचाई समेत कई विभागों ने मिलकर इसकी जांच की थी। पता चला कि झील के प्राकृतिक स्रोत इस निर्माण की वजह से बाधित होरहे हैं। इसके अलावा कई एकड़ जमीन इसके बफर जोन में आ रही है। इसके अलावा 1.3 एकड़ जमीन झील के एफटीएल स्तर में है।

47 साल के तेलुगु फिल्म स्टार नागार्जुन अब तक करीब दक्षिण की 100 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने ऐक्टिंग की शुरुआत विक्रम फिल् से की थी। वैसे तो नागार्जन ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में 1967 में ही एंट्री कर ली थी। उनके पिता नागेश्वर राव जानेमाने ऐक्टर थे। वह बिग बॉस सीजन 3 के होस्ट भी रह चुके हैं।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article