12.2 C
Munich
Monday, September 23, 2024

मुसीबत में फसी कंगना रानौत, MP-MLA कोर्ट से आया नोटिस, इस आंदोलन से जुड़ा मामला

Must read


बुलंदशहर. बॉलीवुड की एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रानौत मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है. उन्हें बुलंदशहर एमपी-एमएलए कोर्ट ने नोटिस भेजा है. कोर्ट ने कंगना को 3 साल पहले किसान आंदोलन के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर 25 अक्टूबर को तलब किया है. भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति) के नेता गजेंद्र शर्मा ने कंगना रनौत की टिप्पणी को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा कि केंद्र के वापस लिए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किए जा रहे किसान आंदोलन पर कंगना की टिप्पणी को लेकर यह याचिका दायर की गई थी.

वादी के वकील संजय शर्मा ने बताया कि यह मामला 19 सितंबर को दायर किया गया था, जिसने कंगना रनौत को 25 अक्टूबर को अदालत में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने न्यायाधीश अर्जुन सिंह ने सांसद को तलब किया है. भाकियू (किसान शक्ति) के महासचिव (संगठन) गजेंद्र शर्मा ने कहा, ‘‘मैंने लोकसभा सदस्य कंगना रनौत द्वारा किसानों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. सांसद बनने से पहले उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली) पर आंदोलन कर रहे किसानों पर अभद्र टिप्पणी की थी.

उन्होंने किसानों को खालिस्तानी कहा था और अब सांसद बनने के बाद उन्होंने किसानों को बलात्कारी और हत्यारा कहा है. शर्मा ने कहा, ‘हम उनके बयानों की निंदा करते हैं. हम इस मामले को बड़े मंचों पर ले जाएंगे, हमने यहां मामला दर्ज किया है और जरूरत पड़ी तो हम उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे. वहीं दूसरी तरफ कंगना राणावत की आने वाली फिल्म ‘Emergency’ रिलीज होने के पहले ही विवादों में घिर गई हैं. फिल्म की रिलीज में भी देरी देखी जा रही है. बता दें कि कंगना की इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को रिलीज होनी थी. विवादों के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने 25 सितंबर को फैसला लेने का आदेश दिया है.

FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 22:21 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article