7.9 C
Munich
Friday, September 13, 2024

बुची बाबू टूर्नामेंट में उतरेंगे सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर, सरफराज कप्तान

Must read


कोयंबटूर. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. टीम में जगह बनाने के लिए चयनकर्ताओं के प्रभावित करने टेस्ट टीम से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर घरेलू टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे. टेस्ट करियर पटरी पर लाने के लिए ये दोनों ही बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. उनकी टीम मुंबई मंगलवार से शुरू होने वाले मैच में टीएनसीए इलेवन का सामना करेगी.

श्रेयस अय्यर भी मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और वह भी सत्र की शुरुआत में होने वाले इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे. अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी में खेला था. कई स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम की कप्तानी सरफराज खान करेंगे. सभी टॉप खिलाड़ियों की वापसी के बाद टेस्ट टीम में उनके लिए भी जगह बनाना आसान नहीं होगा. सरफराज ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करके अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था.

विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत अलग-अलग कारण से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. उनके बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है. बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दौर के मैच में सभी का ध्यान निश्चित तौर पर सूर्यकुमार पर रहेगा जिन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2023 में खेला था.

सूर्यकुमार ने इसके बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. बुची बाबू टूर्नामेंट सूर्यकुमार और अन्य स्टार खिलाड़ियों के लिए दलीप ट्रॉफी के लिए अभ्यास का काम करेगा. दलीप ट्राफी पांच सितंबर से शुरू होगीं. सूर्यकुमार ने अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच पिछले साल दलीप ट्राफी में ही खोला था. तब वह चार पारियों में केवल 71 रन बना पाए थे.

FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 12:01 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article