1.5 C
Munich
Thursday, December 12, 2024

वॉर मशीन गन के साथ शादी में घुसे दूल्हा-दुल्हन को देख खौफ में आए बाराती, बोले ये क्या अर्जन वैली है

Must read



Dulha-Dulhan Ki Entry Ka Viral Video: रील के इस जमाने में अब हर मोमेंट्स शो ऑफ होते जा रहे हैं. पहले जहां लोग दिल से अरमान पूरे करते हुए एक-एक खुशी को परिवार और रिश्तेदारों के साथ जीते थे, वहीं अब चमक-दमक के इस जमाने में लोगों के बीच हवा बनाने और लाइमलाइट बटोरने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में शादी से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन खुद को हीरो-हीरोइन समझ एनिमल फिल्म की वॉर मशीन गन के साथ धमाकेदार एंट्री लेते नजर आ रहे हैं.

गजब:- शादी में दूल्हे ने किया स्टेज तोड़ डांस, दुल्हन भी झूम-झूम कर नाची, धांसू डांस देख लोग बोले..

यहां देखें वीडियो 

गजब:- शादी में धमाकेदार एंट्री लेते हुए दुल्हन ने किया ऐसा डांस, ताकते रह गए रिश्तेदार, लोग बनाने लगे वीडियो

रणबीर वाली वॉर मशीन गन पर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री

आज कल दूल्हे से लेकर दुल्हन तक सभी अपनी एंट्री से लोगों का ध्यान खींचने के लिए हर तगड़ा जुगाड़ आजमाते नजर आ रहे हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में सारी हदें पार करते हुए एक कपल को एनिमल फिल्म की वॉर मशीन गन के साथ एंट्री लेते देखा जा रहा है, जिसे देखकर कुछ यूजर्स मौज ले रहे हैं, तो कुछ तारीफों के पुल बांध रहे हैं. अगर आपने रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म देखी होगी तो आपको वॉर मशीन गन का वो एक्शन सीन याद आ जाएगा, जिसमें रणबीर कपूर अपनी गन से होटल में आए दुश्मनों को मारते दिखाए देते हैं.

गजब:- बड़े से बैलून के अंदर बंद हो गए दूल्हा दुल्हन, ऊपर खड़ी होकर करतब दिखाने लगी डांसर

धमाकेदार एंट्री देख लोगों के छूटे पसीने

वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में दूल्हा और दुल्हन ‘वॉर मशीन गन’ पर बैठकर एंट्री मारते नजर आ रहे हैं. बता दें कि करीब 17 सेकंड की इस क्लिप में शादी में एंट्री के लिए यूज की गई यह बंदूक असली नहीं है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @saini5019 नाम के अकाउंट से शेयर की गई है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘दूल्हा-दुल्हन की एंट्री.’ इस वीडियो को अब तक 42 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं रील पर किए गए कमेंट्स देखने लायक हैं.

ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article