नई दिल्ली. ब्रेंडन मैक्कुलम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कोच बन गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच पहले से ही थे. ईसीबी ने उनका रोल बढ़ाते हुए अब उन्हें वनडे और टी20 टीम की कमान भी सौंप दी है. मैक्कुलम से पहले यह जिम्मेदारी मैथ्यू वॉट संभाल रहे थे. उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो गया था.
मैथ्यू मॉट के जाने के बाद मार्कस ट्रेस्कोथिक को इंग्लैंड की वनडे-टी20 टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है. ट्रेस्कोथिक ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज में अंतरिम कोच बने रहेंगे. ब्रेंडन मैक्कुलम 1 जनवरी 2025 से इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कोच की भूमिका संभालेंगे. मैक्कुलम को जानने वाले जानते हैं कि वे एक तूफानी बैटर थे और क्रीज पर आते ही कोहराम मचा देते थे. संन्यास के बाद जब वे कोच बने तो उन्होंने यह शैली पूरी टीम पर लागू कर दी, जिसे ‘बैजबॉल’ के नाम से जाना जाता है.
अपने कोच मैक्कुलम की इस शैली को इंग्लैंड ने बड़ी सहजता से अपनाया है. अब अक्सर यह देखा जा सकता है कि इंग्लैंड के बैटर हर हाल में अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं. भले ही टीम में दबाव में हो या विकेट गिरते चले जा रहे हों, लेकिन वे दबाव में नहीं आते. कई बार टीम को इसका नुकसान भी होता है, लेकिन ओवरऑल फायदा ही हुआ है.
ब्रेंडन मैक्कुलम का नया कॉन्ट्रैक्ट 2027 के अंत तक है. अगर बीच में कोई बदलाव नहीं होता है तो इंग्लैंड तकरीबन साढ़े तीन साल एक ही कोच की मार्गदर्शन में खेलेगा. मैक्कुलम ने अपने नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कहा, ‘यह नया चैलेंज है और मैं इसे स्वीकार करता हूं. हम अगले कुछ हफ्तों में कुछ फैसले लेंगे. इसकी शुरुआत हो भी चुकी है.’
Tags: Brendon McCullum, England Cricket, England cricket team
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 19:54 IST