8 C
Munich
Monday, November 18, 2024

क्या रोहित पहला टेस्ट खेलेंगे, शुभमन गिल हो जाएंगे बाहर, केएल की चोट कैसी?

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से पहले कई सवाल सामने खड़े हो गए हैं. टीम इंडिया के कप्तान के पहले टेस्ट मैच में खेलने ना खेलने को लेकर इतनी खबरे सामने आ चुकी है. अब तक यह साफ नहीं है कि वो पर्थ टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं वहीं मैच शुरू होने से पहले शुभमन गिल के चोटिल होने की खबर ने फैंस की चिंता और बढ़ा दी है. रोहित शर्मा के ना खेलने पर उनके ओपनिंग विकल्प केएल राहुल को भी प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने की खबर सामने आ चुकी है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. अब भारतीय टीम के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ पक्का नहीं हो पा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने कुछ साफ नहीं किया था. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वो पर्थ टेस्ट खेल सकते हैं. 15 नवंबर को दूसरे बच्चे के पिता बनने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने उतरेंगे लेकिन अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है.

क्या रोहित शर्मा खेलेंगे पहला टेस्ट ?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. भारतीय कप्तान के 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए तैयार होने की उम्मीद है. एक अधिकारी ने TOI को बताया “रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. वह अपने परिवार और घर में आए नए मेहमान के साथ कुछ और समय बिताना चाहते हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड उनके इस फैसले का पूरी तरह से सम्मान करता है.”

शुभमन गिल खेलेंगे पहला टेस्ट ?
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल के प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है जिसकी वजह से 22 नवंबर से शुरू होने वाले मैच में उनकी भागीदारी पर गंभीर संदेह है. ESPNcricinfo ने रिपोर्ट किया है कि भारत ए के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पर्थ में टीम के साथ रुकने के लिए कहा गया है. पडिक्कल मुख्य टीम का हिस्सा होंगे या रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल होंगे.

केएल राहुल की चोट कितनी गंभीर ?
रोहित शर्मा के पहला टेस्ट मैच ना खेलने पर उनकी जगह ओपनिंग के दावेदार केएल राहुल के भी चोटिल होने की खबर सामने आई थी. पर्थ टेस्ट से पहले टीम के इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की एक उछलती गेंद से केएल राहुल के दाहिनी कोहनी पर चोट लगी थी. मेडिकल स्टाफ द्वारा इलाज के बाद उन्होंने बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही 29 रन पर मैदान छोड़ना पड़ा. वह फिर से बल्लेबाजी करने नहीं लौटे. हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुकाबिक चोट चिंताजनक नहीं है और टीम मैनेजमेंट ने सावधानी बरतते हुए उनको बल्लेबाजी करने से मना किया था.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Rohit sharma, Shubman gill



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article