4.2 C
Munich
Friday, November 15, 2024

विराट-गंभीर पर दिया था बयान, पोंटिंग पर्थ टेस्ट में नहीं कर पाएंगे कमेंट्री

Must read


मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है. 22 नवंबर से दोनों टीमें पर्थ में पहले टेस्ट मैच में खेलने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और उनके साथी जस्टिन लैंगर इस मुकाबले में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे. सऊदी अरब में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी के कारण दोनों ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे. आईपीएल की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी.

ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘द एज’ ने इस जानकारी को साझा किया है. अखबार के अनुसार, ‘‘प्रतिबद्धताओं के टकराव के कारण चैनल सेवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के कुछ हिस्सों में रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआती मैच में अपने धुर प्रशंसक की कमी खल सकती है.

पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने हाल में अपना मुख्य कोच नियुक्त किया जबकि लैंगर पहले से ही लखनऊ सुपरजाइंट्स में यह भूमिका निभा रहे हैं. इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच डेनियल विटोरी भी पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच हैं. इन तीनों की आईपीएल नीलामी में शामिल होने की संभावना है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इन दिनों विराट कोहली को दिए गए बयान की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम इंडिया के स्टार के 5 साल में सिर्फ 2 टेस्ट शतक बनाने पर तंज कसा था. इस पर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने उनको जवाब दिया. उन्होंने कहा था कि पोंटिंग को अपने देश की क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए. इस बयान पर पोंटिंग ने भी पलटवार करते कहा कि गंभीर जल्दी चिढ़ जाते.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 14:48 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article