4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, बाहर हुआ खूंखार ऑलराउंडर

Must read


मेलबर्न. भारत के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. रीढ़ की हड्डी में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण ग्रीन भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में का हिस्सा नहीं होंगे. यह 25 साल का खिलाड़ी अपनी पीठ का ऑपरेशन करवाएगा, जिससे उबरने में उन्हें छह महीने का समय लग जाएगा. पिछले महीने ब्रिटेन का दौरे में उन्हें इसका पता चला.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘तेज गेंदबाजों की रीढ़ की हड्डी में स्ट्रेस फ्रैक्चर होना आम बात है लेकिन कैमरन के फ्रैक्चर के पास वाले भाग में कुछ दिक्कत है जिसे चोट का कारण माना जा सकता है. ग्रीन का छह महीने तक बाहर रहने का मतलब है कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ही नहीं, फरवरी में श्रीलंका के दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाएंगे. उनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना भी संदिग्ध है. जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन, जेसन बेहरेनडोर्फ और बेन ड्वारशुइस जैसे तेज गेंदबाज भी इस तरह का ऑपरेशन करवा चुके हैं और ग्रीन ने भी यही विकल्प चुना.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘‘चिकित्सकों से चर्चा करने के बाद यह सुनिश्चित किया गया कि ग्रीन को ऑपरेशन करने से फायदा मिलेगा. इससे पहले कई तेज गेंदबाजों का इस तरह का ऑपरेशन सफल रहा है. इससे उबरने में लगभग छह महीने का समय लगेगा.’’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. ग्रीन के बाहर होने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के इस साल के शुरू में संन्यास लेने के बाद ग्रीन की टेस्ट टीम में वापसी हुई थी. इस कारण स्टीव स्मिथ को पारी की शुरुआत करनी पड़ी थी. स्मिथ सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल नहीं रहे थे और भारत के खिलाफ उन्हें फिर से अपने पसंदीदा चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Cameron Green, India vs Australia



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article