14.4 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

कुक, टेलर, बटलर, कांट्रेक्‍टर और इंजीनियर…रोचक सरनेम वाले मशहूर क्रिकेटर

Must read


नई दिल्‍ली. कुक, टेलर, शेफर्ड, बटलर, कांट्रेक्‍टर, और इंजीनियर….चौंकिए मत, यह प्रोफेशन नहीं बल्कि कुछ प्‍लेयर्स के सरनेम हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोचक सरनेम वाले कई प्‍लेयर्स ने विभिन्‍न देशों का न केवल प्रतिनिधित्‍व किया बल्कि खेल कौशल से शोहरत भी हासिल की. ‘कुक’ (रसोइया) और ‘टेलर’ (दर्जी) सरनेम वाले दो क्रिकेटर लंबे समय तक अपने देश की बैटिंग के आधारस्‍तंभ रहे. एलिस्‍टर कुक (Alastair Cook) ने टेस्‍ट में 33 शतकों की मदद से 12,472 रन बनाने के अलावा इंग्‍लैंड की कप्‍तानी भी की. बाएं हाथ के बेहतरीन बैटर कुक ने करियर का पहला और आखिरी टेस्‍ट भारत के खिलाफ खेला और इन दोनों में शतक लगाकर खास क्‍लब में अपना नाम दर्ज कराया. एलिस्‍टर के अलावा ‘कुक’ सरनेम वाले एक अन्‍य खिलाड़ी जिमी ने भी दक्षिण अफ्रीका की ओर से 3 टेस्‍ट और 4 वनडे खेले.

इसी तरह ‘टेलर’ सरनेम वाले रॉस टेलर (Ross Taylor) ने न्‍यूजीलैंड की ओर से 100 से अधिक टेस्‍ट खेले और 19 सेंचुरी की मदद से 7683 रन बनाए. 236 वनडे में बनाए गए 8607 रन और 102 टी20I के 1909 रन उन्‍हें कीवी टीम के सर्वकालीन बेहतरीन बल्‍लेबाजों में स्‍थान दिलाते हैं. ‘टेलर’ सरनेम वाले जेरोम भी तेज गेंदबाज के तौर पर वेस्‍टइंडीज क्रिकेट को तीनों फॉर्मेट में सेवा दे चुके हैं. पेशे जैसे सरनेम वाले इंटरनेशनल क्रिकेटरों में वेस्‍टइंडीज के एश्‍ले नर्स, भारत के नरी कांट्रेक्‍टर और फारुख इंजीनियर शामिल हैं.

जब एक पारी में 0 पर आउट हुए 6 बैटर, बांग्‍लादेश ने 3 और भारत ने 2 बार बनाया ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड

ऑफ ब्रेक बॉलर के तौर पर इंडीज टीम से खेले नर्स ने 54 टेस्‍ट में 49 और 13 टी20I में 8 विकेट लिए. इसी तरह पारसी समुदाय से आने वाले ‘कांट्रेक्‍टर’ और ‘इंजीनियर’ सरनेम वाले नरी और फारुख ने भारतीय क्रिकेट को समृद्ध किया. बाएं हाथ के बेहतरीन बैटर नरी ने 26 साल की उम्र में भारतीय टीम की कप्‍तानी संभाली. वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफिथ की बॉल सिर पर लगने से उनके करियर का असमय अंत हो गया. इसी तरह विकेटकीपर फारुख इंजीनियर, बल्‍लेबाजी की अपनी आक्रामक शैली के कारण खासे लोकप्रिय रहे. ‘ओझा’ सरनेम वाले दो क्रिकेटर प्रज्ञान और नमन भी भारत के लिए खेल चुके हैं. बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ने भारत की ओर से टेस्‍ट में 100 से ज्‍यादा विकेट लिए जबकि नमन विकेटकीपर बैटर की हैसियत से खेले.

‘बटलर’ (चीफ सरवेंट) सरनेम वाले जोश अभी भी इंग्‍लैंड की ओर से क्रिकेट खेल रहे हैं. विकेटकीपर बैटर बटलर तेज गति से स्‍कोरबोर्ड को बढ़ाने की क्षमता के कारण फैंस के चहेते हैं. वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो ‘शेफर्ड’ (गड़रिया) और कैरेबियन मूल के इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ‘आर्चर’ (तीरंदाज) का नाम भी इस सूची में शामिल किया जा सकता है.

धीमी बैटिंग के लिए मिला ‘टुक-टुक’ नाम तो टेस्‍ट में सबसे तेज सेंचुरी जड़कर दिया जवाब, पुशअप लगाकर मना चुका जश्‍न

बीयर, साल्‍ट-अनियंस-सूजी, बर्गर और मस्‍टर्ड भी

खानपान के आइटम जैसे सरनेम वाले कुछ क्रिकेटर भी इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में चमक बिखेर रहे हैं या बिखेर चुके हैं. इसमें माइकल ‘बीयर’, फिल साल्‍ट (नमक), मार्टिन ‘सूजी’ (भारतीय व्‍यंजनों में इस्‍तेमाल होने वाली सूजी या रवा), ग्राहम अनियंस (प्‍याज) और फिल मस्‍टर्ड (सरसों) शामिल हैं. बीयर ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से तथा अनियंस इंग्‍लैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. विकेटकीपर बैटर फिल साल्‍ट अभी भी इंग्‍लैंड की ओर से खेल रहे हैं और वनडे और टी20 टीम के अहम सदस्‍य हैं. ‘सूजी’ सरनेम वाले मार्टिन और उनके भाई टोनी, केन्‍या की ओर से वनडे वर्ल्‍डकप में खेल चुके हैं. मार्टिन सूजी तेज गेंदबाज थे जबकि टोनी ऑलराउंडर. फिल ‘मस्‍टर्ड’ (सरसों) भी विकेटकीपर बैटर की हैसियत से इंग्‍लैंड की ओर से 2007-08 में 10 वनडे और दो टी20I खेले हैं लेकिन उन्‍हें ज्‍यादा कामयाबी नहीं मिली. नांद्रे ‘बर्गर’ (फूड आइटम) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज हैं जो टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के दक्षिण अफ्रीकी टीम के रिजर्व प्‍लेयर्स में थे. वे अब तक दो टेस्‍ट, तीन वनडे और एक टी20I खेले हैं.

6 मशहूर क्रिकेटर जिन्‍होंने बदला अपना नाम, पाकिस्तान-श्रीलंका के खिलाड़ी भी शामिल

वुड, बेल, बॉल, ब्रूूम और होल्‍डर सरनेम के प्‍लेयर
आम जिंदगी के जरूरी साजोसामान जैसे सरनेम वाले क्रिकेटरों में मार्क ‘वुड’ (लकड़ी), इयान ‘बेल’ (घंटी), जैक ‘बॉल’ (गेंद) और जेसन ‘होल्‍डर’ (दस्‍ता या जिस चीज में सामान रखा जाता है) हैं. 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करने वाले इंग्‍लैंड के वुड और वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर होल्‍डर अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. इयान बेल को इंग्‍लैंड के बेहतरीन बैटरों में शुमार किया जाता था जबकि जैक बॉल तेज गेंदबाज की हैसियत ये इंग्‍लैंड के लिए 2016 से 2018 के बीच चार टेस्‍ट और 18 वनडे खेले. नील ‘ब्रूम’ (झाड़ू) भी न्‍यूजीलैंड के लिए दो टेस्‍ट, 39 वनडे और 11 टी20I खेल चुके हैं.

कोई ‘रांग फुटेड’, कोई ‘स्लिंगा’ तो कोई …,अजीब एक्‍शन वाले इन बॉलरों ने हासिल की कामयाबी

फ्लॉवर, रूट, बर्ड, हेड और टंग जैसे सरनेम भी

Cricketer with interesting surname, Alastair Cook, Ross Taylor, Ashley Nurse, Phil salt, Travis head, Josh Buttler, Nari Contractor, Farooq Engineer, रोचक सरनेम वाले क्रिकेटर, एलिस्‍टर कुक, रॉस टेलर, एश्‍ले नर्स, फिल साल्‍ट, ट्रेविस हेड, जोश बटलर, नरी कांट्रेक्‍टर, फारुख इंजीनियर

इंटरनेशनल क्रिकेट खेले इन प्‍लेयर में बर्ड (पक्षी), फ्लॉवर (फूल), रूट (जड़) और हेड (सिर) भी हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के ट्रेविस ‘हेड’ तो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप औार वनडे वर्ल्‍डकप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर देश के फैंस को बड़ा ‘दर्द’ दे चुके हैं. ‘फ्लॉवर’ भाई – एंडी और ग्रांट ने जिम्‍बाब्‍वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘लंबी पारी’ खेली है. टेलैंट में इन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के वॉ भाई – स्‍टीव और मार्क के स्‍तर का माना जाता था. जो रूट इंग्‍लैंड के लिए खेलते हैं और टेस्‍ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं.

इसी तरह ‘टंग’ (जीभ) सरनेम वाले जोश भी इंग्‍लैंड के लिए वर्ष 2023 में दो टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ चार्ल्‍स टंग उर्फ जोश टंग ने इन दो टेस्‍ट में 10 विकेट हासिल किए थे.’बर्ड’ सरनेम के क्रिकेटर जोनाथन दक्षिण अफ्रीका के रिस्‍ट स्पिनर हैं. इसी सरनेम वाले अंपायर डिकी ‘बर्ड’ ने अपने सटीक फैसलों से इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब ख्‍याति हासिल की. यही नहीं, कुछ क्रिकेटर्स के सरनेम के एक हिस्‍से का अर्थ तो ऐसा है कि लिखा नहीं जा सकता.

Tags: Jos Buttler, Mark Wood, Travis Head



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article