01
नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा में पुलिस किरदारों ने हमेशा से ही कहानी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हालांकि, 60 के दशक के आखिर या 70 के दशक की शुरुआत तक वे अक्सर बैकग्राउंड या सपोर्टिंग रोल्स में ही नजर आते थे. लेकिन समय के साथ कुछ ऐसे आइकॉनिक पुलिस किरदार उभरे जिन्होंने पर्दे पर पुलिस की छवि को बदल दिया. जल्द ही फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रूज़ कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज़ हुआ पोस्टर, जिसमें शाहिद का जबरदस्त अवतार देखा. हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म एक बार फिर से पुलिस किरदारों के करेक्टर्स को परिभाषित करने के लिए तैयार है. चलिए फिल्म रिलीज होने से पहले 70 से अब तक के उन धाकड़ ‘पुलिसवालों’ को याद कर लेते हैं, जिनको लोग अभी तक नहीं भूले हैं.