उस्ताद जाकिर हुसैन का अमेरिका में निधन हो गया. महान तबला वादक की फैमिली में अब उनकी पत्नी एंटोनिया मिनेकोला और 2 बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. जाकिर और एंटोनिया को उस वक्त प्यार हुआ जब दोनों अमेरिका में म्यूजिक में करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे.
Source link
7 साल की डेटिंग, मां की मर्जी के खिलाफ गैर-धर्म में शादी, ऐसी है जाकिर हुसैन-एंटोनिया मिनेकोला की लव स्टोरी

