4.2 C
Munich
Friday, November 15, 2024

इस बच्ची ने 16 की उम्र छुड़ाए प्रियंका, आलिया और कंगना के पसीने, 2 फिल्मों से कमा डाले थे 3000 करोड़

Must read


नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा दशकों से पुरुष प्रधान गढ़ रहा है. पिछले कुछ सालों में, कुछ एक्ट्रेसेस बॉक्स ऑफिस पर अपने मेल एक्टर्स से आगे निकलने में कामयाब रही हैं. मदर इंडिया, पाकीजा, सीता और गीता जैसी फिल्मों में काम करने वाली हसीनाएं भले मेल एक्टर्स की बराबरी नहीं कर सकी हो, लेकिन पिछले 10 सालों में, कई एक्ट्रेसेस की फिल्मों ने 100 करोड़ी क्लब में एंट्री मारी है.

क्या आप फोटो में नजर आ रही इस बच्ची के बारे में जानते है? इस हसीना ने सिर्फ तीन फिल्में की है. इस एक्ट्रेस के परिवार का इंडस्ट्री का कोई लेना-देना नहीं थी. लेकिन फिर भी 16 की उम्र में इंडस्ट्री में एंट्री ली और धमाल मचा दिया. ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि जायरा वसीम हैं.

कौन है फोटो में नजर आ रही क्यूट बच्ची?
जायरा वसीम ने इस्लाम के रास्ते पर चलने के लिए फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है. जायरा वसीम तब 16 साल की थीं, जब उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म ‘दंगल’ थी, जिसमें वह सुपरस्टार आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था. दंगल आज भी देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

दंगल का जबरदस्त कलेक्शन
2016 में रिलीज हुई ‘दंगल’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 2,024 का कलेक्शन किया था. भारत में भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी और फिर उनकी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज हुई और इसने भी शानदार कमाई की. भारत में तो ये फिल्म उतनी कमाई नहीं कर सकी, लेकिन चीन में इसने सफलता के झंडे गाड़े थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. दिलचस्प बात तो ये है कि इस फिल्म ने सिर्फ चीन में ही 748 करोड़ कमा लिए थे.

जायरा वसीम ने धर्म के खातिर करियर को लात मारी.

4 साल के करियर में कीं तीन फिल्में
जायरा वसीम की आखिरी फिल्म की बात करें तो ये ‘द स्काई इज पिंक’ थी, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और रोहित सर्राफ जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म के बाद जायरा वसीम ने फिल्मों से संन्यास ले लिया. जायरा ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया था. उन्होंने अपने 4 साल के करियर में सिर्फ 3 फिल्में कीं थी.

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्में
किसी महिला के नेतृत्व वाली कोई भी भारतीय फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से आधी भी कमाई नहीं कर पाई है. दूसरे स्थान पर अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ है, जिसने दुनिया भर में 304 करोड़ का बिजनेस किया था. टॉप 10 में कंगना रनौत की दो फिल्में हैं – तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (₹255 करोड़) और मणिकर्णिका (₹133 करोड़). आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी (₹212 करोड़), राज़ी (₹196 करोड़), और डियर जिंदगी (₹135 करोड़) के साथ तीन बार दिखाई दीं. लिस्ट में दूसरी फिल्में हैं रानी मुखर्जी की हिचकी (₹208 करोड़), कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की क्रू (₹157 करोड़), और करीना कपूर और सोनम कपूर की वीरे दी वेडिंग (₹139 करोड़).

Tags: Entertainment Special



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article