4.6 C
Munich
Thursday, February 27, 2025

'चलो आ गए हम', युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद मुंबई छोड़ कहां गईं धनश्री वर्मा? सुबह-सुबह ही किया ये काम

Must read


Last Updated:

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें हैं. दोनों 18 महीने से अलग रह रहे हैं. धनश्री और युजवेंद्र क्रिप्टिक पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया. तलाक की चर्चाओं के बीच वह मुंबई छोड़कर …और पढ़ें

धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टा से फोटो डिलीट नहीं की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @dhanashree9)

हाइलाइट्स

  • धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच तलाक की खबरें हैं.
  • युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री मुंबई छोड़कर कहां पहुंची हैं.
  • धनश्री ने लगातार तीन पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर किए.

मुंबई. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें चल रही हैं. कपल के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि दोनों के बीच सामंजस्य की कमी थीं और दोनों 18 महीने से अलग रहे रहे हैं. युजवेंद्र और धनश्री ने आधिकारिक तौर पर तलाक की घोषणा नहीं की है. लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों का तलाक हो गया है. तलाक की अफवाहों के युजवेंद्र और धनश्री दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. क्रिप्टिक पोस्ट लिख रहे हैं. कुछ घंटे पहले ही धनश्री ने अपनी दिवंगत नानी को याद किया और लिखा कि उन्होंने पिछले एक साल से प्रोटेक्ट किया है.

धनश्री वर्मा ने इसके बाद दो और तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. एक देर रात की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह राजस्थान के जयपुर पहुंच गई हैं. उन्होंने डेस्टिनेशन टैग किया है. वह अंधेरी रात में बेड पर झूमती दिख रही हैं. इसके बाद उन्होंने सुबह-सुबह की एक तस्वरी शेयर की. इस तस्वीर में सुबह के टाइमिंग 5.31 दिख रहे हैं. इसमें ब्लैक कप या कॉफी से भरा कप फ्लॉन्ट किया है.

‘बैटिंग करते भी नहीं लेकिन…’ धनश्री ने युजी को लेकर किया था चौंकाने वाला खुलासा, बताया लॉकडाउन में क्या किया?

Dhanashree insta post-

धनश्री वर्मा पहुंची जयपुर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @dhanashree9)

इससे पहले उन्होंने, नानी की अंतिम दिनों की तस्वीर शेयर की है. इसमें चेहरा नहीं दिख रहा है. बस उनकी नानी और उनका हाथ दिख रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह नानी को मिस करती हैं. नानी उनकी पिछले एक साल से रक्षा कर रही हैं. उन्होंने लिखा, “एक साल हो गया… मुझे आपकी बहुत याद आती है, नानी.”

Dhanashree post

धनश्री ने सुबह-सुबह एक ब्लैक कॉफी और चाय पी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @dhanashree9)

नानी से मिलती थी धनश्री वर्मा को स्ट्रेंग्थ

धनश्री वर्मा ने आगे लिखा, “मेरी रक्षा करने और हमारे आस-पास की सभी बाधाओं के बावजूद मुझे अपना जीवन शालीनता से जीने की शक्ति देने के लिए धन्यवाद. आपकी शिक्षाओं ने आज सच में मेरी मदद की है- हमेशा डिगनिटी, स्ट्रेंग्थ देने और काइंड बने रहने के लिए. मैं तुमसे प्यार करती हूं.” उन्होंने इसके बैकग्राउंड ए.आर. रहमान का इमोशनल सॉन्ग ‘उन्थन देसाथिन कुरल’ जोड़ा है.

Dhanashree post

धनश्री ने अपनी दिवंगत नानी को किया याद. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @dhanashree9)

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में की थी शादी

धनश्री वर्मा ने ये इंस्टाग्राम स्टोरीज ऐसे समय में आई है जब वह युजवेंद्र चहल से अलग होन रही हैं. दोनों दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. झलक दिखला जा 11 के एक एपिसोड में धनश्री ने खुलासा किया था कि युजवेंद्र उनसे डांस सीखने आते थे. उन्होंने 2 महीने डांस सीखने के बाद धनश्री को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. दोनों ने भी फिर शादी कर ली.

homeentertainment

‘चलो आ गए हम’, युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद मुंबई छोड़ कहां गईं धनश्री वर्मा?



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article