05
अधिकारियों का दावा है कि उन्हें (कंगना) पहले से ही सीआरपीएफ से सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन हवाईअड्डे पर किसी को उम्मीद नहीं थी कि कोई ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल उसे थप्पड़ मारेगा. वहीं, फ्लाइट ने शाम 4:10 बजे मोहाली से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. इस समय तक कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर सीआईएसएफ के कमांडेंट के सामने मौजूद थीं. हालांकि, बाद में कुलविंदर को मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. कुलविंदर कौर के पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उनके 2 बच्चे हैं. भाई शेर सिंह किसान लीडर है. वहीं कुल्विंदर के पति भी CISF में हैं. कुल्विंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर, लोधी से आती हैं. वहीं, कंगना ने दिल्ली पहुंचकर इस घटना का जिक्र एक वीडियो शेयर कर किया और बताया वो ठीक हैं.