9.8 C
Munich
Thursday, April 17, 2025

धन्नासेठ है फराह खान का कुक, 6BHK का बंगला, प्राइवेट लेक, BMW कार, खूब हैं ठाट, जल्द शाहरुख संग करेंगे काम?

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. फराह खान अब अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और जो उनके व्लॉग्स देखता है, वो जानता है कि फराह खान के हर व्लॉग में क शख्स कैमरे के सामने जरूर होता है और वो हैं उनके कुक दिलीप. सेलिब्रिटीज के साथ भी अगर फराह व्लॉग बनाती हैं, तो दिलीप नजर आते हैं. दिलीप फराह के कुक हैं, जो नए नए पकवान बनाते हैं और मजेदार गपशप भी खूब करते हैं.

फराह खान के व्लॉग्स में करण जौहर, अभिषेक बच्चन, खुशी कपूर, बोनी कपूर, महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी, संजीव कपूर, कुशा कपिला, शिवांगी जोशी, राखी सावंत, और अदिति राव हैदरी जैसे सितारे शामिल हुए हैं.

शाहरुख खान के साथ करेंगे शूट?
हाल ही के एपिसोड में, जब फराह और दिलीप एक्टर करण वाही के घर गए थे तो फराह ने दिलीप से पूछा कि वे अगली बार किसके साथ शूटिंग करेंगे? इस पर दिलीप ने कहा, ‘शाहरुख खान सर’. दिलीप के इस जवाब ने फराह और वाही को हैरान कर दिया. फिर दिलीप ने सेट पर जाने के लिए एक नई कार की इच्छा जताई.

BMW से महंगी गाड़ी की चाहत
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर फराह मैम मुझे कार दिला दें तो मैं जाऊंगा’. जब उनसे पूछा गया कि वे किस तरह की कार चाहते हैं, तो स्टार शेफ ने बिना झिझक कहा, ‘फिलहाल, मैं बीएमडब्ल्यू में सफर कर रहा हूं. अब मैं कुछ और महंगा लेने की योजना बना रहा हूं.’ दिलीप की बातों के सुन फराह ने कहा, ‘मैंने एक राक्षस बना दिया है’ और मजाक में कहा, ‘मैं तुम्हें बस पास दे देती हूं.’

दिलीप की संपत्ति का फराह ने लगाया हिसाब-किताब
जहां नेटिजन्स अभी भी इस मासूम कुक की उन्नति को समझने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, फराह ने दिलीप की संपत्ति का अनुमान दिया. उनके पास बिहार में तीन मंजिला बंगला है,  जिसमें छह बेडरूम हैं. उनका परिवार, जिसमें उनकी पत्नी, दो बेटे और माता-पिता शामिल हैं जबकि दिलीप खुद मुंबई में काम करते हैं. फराह के पिछले व्लॉग्स में बताया गया है कि दिलीप के पास कृषि भूमि, मवेशी और एक निजी झील भी है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article