3.3 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

कौन हैं आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? जिसके साथ शाहरुख खान के लाडले ने किया 2025 का स्वागत

Must read



नई दिल्ली. 31 दिसंबर 2024 को विदाई देकर दुनियाभर में लोग 2025 का जोरदार स्वागत कर रहे हैं. इस जश्न में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर स्टार किड्स तक पीछे नहीं है. शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी के साथ 2025 का स्वागत किया. दोनों को मुंबई में एक न्यू ईयर पार्टी में देखा गया. इस पार्टी में कई और मशहूर मेहमान भी शामिल थे. लारिसा बोन्सी इस पार्टी में सिजलिंग अवतार में नजर आईं. क्या आप भी अब ये जानना चाहते हैं कि आखिर लारिसा बोन्सी कौन हैं, तो चलिए आपको बताते हैं.

आर्यन खान इस दौरान कैजुअल लुक में दिखे. उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक पैंट और नेवी-ब्लू जैकेट में स्टाइलिश लुक अपनाया और साथ में सिल्वर स्नीकर के साथ अपने स्टाइल को पूरा किया. वहीं, लारिसा पिंक मिनी-ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को व्हाइट जैकेट और सिल्वर हील्स से कंप्लीट किया. लारिसा ने एक सुंदर का नेकपीस भी पहना हुआ था. ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप में वो गॉर्जियस नजर आईं.

पिछले साल से हैं दोनों के अफेयर के चर्चे
आर्यन का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. लेकिन पिछले साल से ये खबरें हैं कि आर्यन ब्राजीलियन एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं लारिसा बोन्सी जिनके साथ जुड़ रहा है आर्यन खान का नाम.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article