1.2 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

48 साल के एक्टर के करियर की जब बजी थी बैंड, फरिश्ता बनकर आया सुपरस्टार, चंद मिनटों में पलटी किस्मत

Must read


04

विवेक से बातचीत के करीब आधे घंटे बाद अक्षय कुमार उनके घर पहुंच गए और एक्टर से अपनी परेशानियों के बारे में बताने के लिए कहा. विवेक आगे बताते हैं, ‘उन्होंने मेरी दिक्कतों को बड़े धैर्य के साथ सुना और बोले- यार इन सबका तो मैं कुछ कर नहीं सकता, लेकिन पॉजिटिव माइंडसेट करने के लिए तुझे कुछ चीजें बता सकता हूं. इतने सारे शोज चल रहे हैं, तेरे इतने सारे ब्लॉकबस्टर गाने हो चुके हैं. मैं बहुत शूट कर रहा हूं. मैं ये शोज कर नहीं सकता, मैं तुझे वो शोज डाइवर्ट कर देता हूं. तुम उन शोज को करो. मेरे पास जो भी सवाल आएंगे, मैं तुम्हें भेज दूंगा. चूंकि मुझे करने नहीं है, इसलिए तुम्हें उन्हें करना.’ फोटो साभार-@vivekoberoi/Instagram



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article