Last Updated:
शशि कपूर बॉलीवुड के वो दिग्गज एक्टर जिनके लिए कहा जाता रहा है कि वो ऐसे एक्टर हैं, जो अमिताभ बच्चन को टक्कर देते थे. अपने करियर में उन्होंने 116 फिल्मों में काम किया. इनमें से 61 इनकी सोलो हीरो फिल्में रहीं. श…और पढ़ें
शशि कपूर भारत के पहले इंटरनेशनल स्टार थे. फाइल फोटो.
हाइलाइट्स
- शशि कपूर की स्माइल और स्टाइल पर लड़कियां फिदा थीं.
- शशि कपूर और नंदा की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक थी.
- शशि कपूर ने 116 फिल्मों में काम किया.
नई दिल्ली. ‘हम गायब होने वालों में से नहीं है..जहां-जहां से गुजरते हैं जलवे दिखाते हैं…दोस्त तो क्या, दुश्मन भी याद रखते है…’ ये डायलॉग शशि कपूर पर बिलकुल फ्ट बैठता है. बॉलीवुड का वो एक्टर जिन्हें कपूर परिवार कहा जाता रहा, ‘द हैंडसम कपूर’. दिग्गज एक्टर शशि कपूर भले आज हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में ताजा हैं. 18 मार्च साल 1938 में कोलकाता में जन्में शशि साहब पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे. पिता थिएटर आर्टिस्ट थे और थिएटर कंपनी चलाने के साथा-साथ फिल्मों में भी काम करते थे. इसलिए शशि कपूर में भी वो सारे गुण आने थी. शशि कपूर इतने हैंडसम थे कि आम छोड़ों एक्ट्रेसेस भी उनकी खूबसूरती देख डायलॉग्स भूल जाती थीं.
हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले शशि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सदाबहार फिल्में दी. बलबीर राज कपूर नाम पिता ने दिया, लेकिन मां को रास नहीं आया और बेटे को शशि कहना शुरू कर दिया.
लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे शशि कपूर
सिर्फ 4 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू करने वाले शशि जब बड़े हुए तो लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे. राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ काम करने वाली नामी एक्ट्रेस शशि को देख होश गवां बैठी थी.


शशि कपूर ने बाल कलाकार के रूप में डेब्यू किया था. फाइल फोटो.
‘आवारा’ में बने थे छोटे राज कपूर
शशि कपूर ने साल 1951 में आई फिल्म ‘आवारा’ काम करना शुरू कर दिया था. इस फिल्म में उन्होंने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. बड़े-बड़े होते तक शशि कपूर अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ थिएटर से जुड़ गए. जब फिल्मों की बात आई तो शशि कपूर ने अपने बड़े भाई राज कपूर की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू कर दिया, उन्होंने फिल्म ‘श्रीमान सत्यवादी’ और ‘दूल्हा दुल्हन’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. साल 1961 में उन्होंने बतौर हीरो शशि कपूर की एंट्री हुई और यह फिल्म थी ‘धर्मपुत्र’. इस फिल्म को यश चोपड़ा ने बनाया था.


नंदा ने शशि कपूर के कठिन समय में उनका साथ दिया. फाइल फोटो.
क्यों हैंडसम एक्टर कहलाया ‘मनहूस’?
शशि कपूर की एक्टिंग काफी पसंद की जाती थी. लेकिन, फिर भी उनकी फिल्में नहीं चल पा रही थी और एक वक्त ऐसा आया कि मीडिया ने उन्हें ‘मनहूस’ तक कहना शुरू कर दिया था. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि कोई भी हीरोइन उनके साथ काम करने में राजी नहीं… ऐसे में नंदा ने शशि कपूर कहा था मैं करूंगी उनके साथ फिल्म. फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ के बाद नंदा और शशि कपूर की जोड़ी सुपरहिट जोड़ी बन गई.
अमिताभ बच्चन को करते थे कंप्लीमेंट
शशि कपूर के सुनहरे करियर में अमिताभ बच्चन के साथ भी उनकी जोड़ी खूब जमीं. फिल्म सुहाग, दीवार, दो और दो पांच यह बात साबित करती है कि अमिताभ बच्चन के साथ कोई कंप्लीमेंट करता था तो वह सिर्फ शशि कपूर थे. यूं तो शशि कपूर बच्चन साहब से उम्र में बड़े हैं, लेकिन उन्होंने फिर भी फिल्म दीवार में अमिताभ के छोटे भाई का किरदार निभाया.


शर्मिला टेगौर ने शशि कपूर के साथ कई फिल्में की हैं. फाइल फोटो.
सबको दीवाना बना देते थे शशि कपूर
शशि कपूर की अदा ही कुछ ऐसी थी. दुबले-पतले, बड़ी-बड़ी आंखें, उनके बाल सबको दीवाना बना देते थे. उस पर उनके चनचमाते सफेद दांत और डिंपल वाली स्माइल कहर ढा देती थी. ऐसे हैंडसम को देखते ही होश खोने वाली एक्ट्रेस और कोई नहीं आज 2700 करोड़ की मालकिन शर्मिला टैगोर थीं. जो उन्हें पहली नजर में देखते ही सुधबुध खो बैठी थीं.
‘मैं उन्हें देखते ही रह गई थी’
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शर्मिला टैगोर ने बताया था कि ‘कश्मीर की कली’ के सेट पर शशि कपूर अपने भाई शम्मी कपूर से मिलने आए थे. उस समय मैं 18 साल की थी. मैं उन्हें देखते ही रह गई थी. खुद से कहा था, ओ माय गॉड दिस इज शशि कपूर…मैं काम नहीं कर पा रही थी. ऐसे में डायरेक्टर शक्ति सामंत ने मजबूर होकर शशि से कहना पड़ गया था कि भाई तुम सेट से चले जाओ.’ एक्ट्रेस ने एक दूसरे इंटरव्यू में उन्हें सराहा था. हालांकि, उनकी भावनाएं सच्ची थीं, लेकिन दुर्भाग्य से उनका रोमांस अधूरा रह गया और उनकी कहानी कभी आगे नहीं बढ़ पाई.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 18, 2025, 08:08 IST
‘भाई तुम निकलो यहां से…’, शशि कपूर देख जब टॉप एक्ट्रेस भूल बैठी डायलॉग