Last Updated:
Govinda-Madhuri Dixit Rift: कहा जाता है कि माधुरी दीक्षित के करियर के शुरुआती दिनों में गोविंदा ने उनका बहुत समर्थन किया था. लेकिन, फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि गोविंदा ने एक बार फिल्म निर्माताओं को अल्टीमेटम दिया …और पढ़ें
माधुरी दीक्षित की ‘धोखेबाजी’ से गोविंदा बेहद नाराज थे.
हाइलाइट्स
- गोविंदा और माधुरी के बीच में क्यों हुआ था मनमुटाव?
- गोविंदा हो गए थे माधुरी से नाराज.
- माधुरी ने नहीं मानी थी अपनी गलती.
Govinda-Madhuri Dixit. बॉलीवुड की चमक-दमक भरी दुनिया में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही तेजी से उनमें दरारें भी आ जाती हैं. 90 के दशक में गोविंदा और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर कमाल कर रही थी. ‘पाप का अंत’, ‘महासंग्राम’, ‘इज्जतदार’, और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी आया था, जब गोविंदा ने खुलकर कह दिया था कि वह माधुरी दीक्षित के साथ काम नहीं करेंगे.
क्या बनी मनमुटाव की वजह?
माधुरी दीक्षित ने अपने शुरुआती करियर में काफी संघर्ष किया. कहा जाता है कि फिल्म ‘सदा सुहागन’ में एक रोल दिलाने में ‘धक-धक गर्ल‘ की गोविंदा ने मदद की थी. इस फिल्म में जितेंद्र, रेखा और गोविंदा मुख्य लीड में थे. हालांकि, उसी समय के दौरान, माधुरी की मुलाकात प्रसिद्ध निर्देशक सुभाष घई से हुई, जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ‘उत्तर दक्षिण’ में एक भूमिका की पेशकश की.


‘सदा सुहागन’ हिट साबित हुई थी.
धक-धक गर्ल ने नहीं मानी गलती
‘तेजाब’ से माधुरी की धमाकेदार वापसी
गोविंदा ने निर्माताओं को दिया अल्टीमेटम


गोविंदा-माधुरी दीक्षित ने ‘पाप का अंत’ में साथ काम किया.
राजेश खन्ना को करना पड़ा हस्तक्षेप
ये बात इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गई. लेकिन ये मामला यहीं नहीं रुका. फिल्म में एक और बड़े नाम थे राजेश खन्ना. गोविंदा उनका बेहद सम्मान करते थे. राजेश खन्ना को ये बात पता चली तो उन्होंने इस भसड़ को सुलझाने का फैसला किया. जैसे ही राजेश खन्ना ने हस्तक्षेप किया और गोविंदा को समझाया, मामला सुलझ गया. गोविंदा मान गए और फिल्म में काम किया.
फिर से चमकी जोड़ी की केमिस्ट्री
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें