20.8 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

Govinda or Madhuri Dixit: ‘फिल्म में माधुरी दीक्षित रहेगी या मैं..’, जब गोविंदा ने दिया फिल्ममेकर को अल्टीमेटम

Must read


Last Updated:

Govinda-Madhuri Dixit Rift: कहा जाता है कि माधुरी दीक्षित के करियर के शुरुआती दिनों में गोविंदा ने उनका बहुत समर्थन किया था. लेकिन, फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि गोविंदा ने एक बार फिल्म निर्माताओं को अल्टीमेटम दिया …और पढ़ें

माधुरी दीक्षित की ‘धोखेबाजी’ से गोविंदा बेहद नाराज थे.

हाइलाइट्स

  • गोविंदा और माधुरी के बीच में क्यों हुआ था मनमुटाव?
  • गोविंदा हो गए थे माधुरी से नाराज.
  • माधुरी ने नहीं मानी थी अपनी गलती.

Govinda-Madhuri Dixit. बॉलीवुड की चमक-दमक भरी दुनिया में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही तेजी से उनमें दरारें भी आ जाती हैं. 90 के दशक में गोविंदा और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर कमाल कर रही थी.पाप का अंत’, ‘महासंग्राम’, ‘इज्जतदार’, और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी आया था, जब गोविंदा ने खुलकर कह दिया था कि वह माधुरी दीक्षित के साथ काम नहीं करेंगे.

गोविंदा बॉलीवुड के हीरो नम्बर 1 हीरो बने, वहीं माधुरी को उनके फैंस को धक-धक गर्ल का नाम मिला. गोविंदा ने करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, नीलम कोठारी जैसी कई नामी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. वहीं, माधुरी दीक्षित ने भी कई सितारों के साथ काम किया. संजय दत्त, अनिल कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर सहित कई सितारों के साथ उन्होंने हिट पर हिट दीं.

क्या बनी मनमुटाव की वजह?

माधुरी दीक्षित ने अपने शुरुआती करियर में काफी संघर्ष किया. कहा जाता है कि फिल्म सदा सुहागन’ में एक रोल दिलाने में धक-धक गर्ल की गोविंदा ने मदद की थी. इस फिल्म में जितेंद्र, रेखा और गोविंदा मुख्य लीड में थे. हालांकि, उसी समय के दौरान, माधुरी की मुलाकात प्रसिद्ध निर्देशक सुभाष घई से हुई, जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ‘उत्तर दक्षिण’ में एक भूमिका की पेशकश की.

madhuri dixit, govinda, govinda reject madhuri dixit, madhuri reject govinda, Govinda-madhuri dixit rift, Uttar Dakshin, Sadaa Suhagan, Paap Ka Ant, Rajesh Khanna, how Rajesh Khanna resolved rift between Govinda and Madhuri, माधुरी दीक्षित, गोविंदा, गोविंदा ने माधुरी दीक्षित को किया रिजेक्ट, माधुरी ने गोविंदा को किया रिजेक्ट,, गोविंदा-माधुरी दीक्षित के बीच दरार, उत्तर दक्षिण, सदा सुहागन, पाप का अंत, राजेश खन्ना, कैसे राजेश खन्ना ने गोविंदा और माधुरी के बीच दरार को सुलझाया
‘सदा सुहागन’ हिट साबित हुई थी.

धक-धक गर्ल ने नहीं मानी गलती

सुभाष घई के ऑफर मिला, तो उन्होंने सदा सुहागन’ फिल्म छोड़ दी. माधुरी का ये फैसला गोविंदा को इतना चुभा कि उन्होंने इसे निजी तौर पर ले लिया. हकीकत ये रही कि सदा सुहागन’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और ‘उत्तर दक्षिण’ कोई खास कमाल नहीं कर सकी. बाद में, एक इंटरव्यू में, माधुरी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था- मैंने वहीं किया जो मुझे अपने करियर के लिए उस समय सही लगा. माधुरी ने यह भी कहा कि उनकी जगह कोई दूसरी एक्ट्रेस भी होती तो शायद ऐसा ही करती.

तेजाब’ से माधुरी की धमाकेदार वापसी

गोविंदा ने निर्माताओं को दिया अल्टीमेटम

माधुरी आगे बढ़ रही थीं, लेकिन गोविंदा, एक्ट्रेस की धोखेबाजी को भूले नहीं थे. 1989 में, गोविंदा और माधुरी दोनों को फिल्म ‘पाप का अंत’ के लिए साइन किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय, गोविंदा ने निर्माताओं से कहा था कि वह माधुरी के साथ काम नहीं करेंगे, यहां तक कि उन्होंने अल्टीमेटम भी दे दिया या तो वह फिल्म में रहेंगे, या माधुरी.

madhuri dixit, govinda, govinda reject madhuri dixit, madhuri reject govinda, Govinda-madhuri dixit rift, Uttar Dakshin, Sadaa Suhagan, Paap Ka Ant, Rajesh Khanna, how Rajesh Khanna resolved rift between Govinda and Madhuri, माधुरी दीक्षित, गोविंदा, गोविंदा ने माधुरी दीक्षित को किया रिजेक्ट, माधुरी ने गोविंदा को किया रिजेक्ट,, गोविंदा-माधुरी दीक्षित के बीच दरार, उत्तर दक्षिण, सदा सुहागन, पाप का अंत, राजेश खन्ना, कैसे राजेश खन्ना ने गोविंदा और माधुरी के बीच दरार को सुलझाया
गोविंदा-माधुरी दीक्षित ने ‘पाप का अंत’ में साथ काम किया.

राजेश खन्ना को करना पड़ा हस्तक्षेप

ये बात इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गई. लेकिन ये मामला यहीं नहीं रुका. फिल्म में एक और बड़े नाम थे राजेश खन्ना. गोविंदा उनका बेहद सम्मान करते थे. राजेश खन्ना को ये बात पता चली तो उन्होंने इस भसड़ को सुलझाने का फैसला किया. जैसे ही राजेश खन्ना ने हस्तक्षेप किया और गोविंदा को समझाया, मामला सुलझ गया. गोविंदा मान गए और फिल्म में काम किया.

फिर से चमकी जोड़ी की केमिस्ट्री

पाप का अंत’ पूरी हुई और एक बार फिर गोविंदा और माधुरी की जोड़ी ने परदे पर कमाल दिखाया. फिल्म हिट साबित हुई. दोनों ने अपने प्रोफेशनलिज्म से साबित कर दिया कि सिनेमा में मनमुटाव हो सकते हैं, लेकिन कैमरे के सामने वही चमकता है जो कलाकार अपने हुनर से दे. ये फिल्म उस दौर में जबरदस्त हिट रही थी. ये राजेश खन्ना के करियर की भी आखिरी हिट फिल्म मानी जाती है. 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तकरीबन 14 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

‘फिल्म में माधुरी दीक्षित रहेगी या मैं..’, जब गोविंदा ने दिया अल्टीमेटम



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article