नई दिल्ली. सिनेमा और क्रिकेट का नाता काफी पुराना है. फिर वो क्रिकेट्स संग एक्ट्रेसेस के अफेयर के किस्से हो या क्रिकेट पर बनी फिल्में हो. फिल्म ‘अजहर’, ’83’, ‘लगान’, ‘घूमर’, ‘जर्सी’ और ‘इकबाल’ जैसी कई फिल्में हैं, जिसमें क्रिकेट को पर्दे पर पेश किया गया. आपने कई बार सेलेब्स को फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टेडियम में भी देखा होगा. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे की भारत-पाकिस्तान के एक फाइनल मैच के दौरान, उस फिल्म से ज्यादा चर्चा देवर-भाभी की जोड़ी वाली एक फिल्म की हो रही थी. कौन सी थी ये फिल्म और कौन सा था वो मैच चलिए आपको बताते हैं…
ये फिल्म थी फिरोज खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जांबाज’. फिल्म में फिरोज खान के साथ अमरीश पुरी, डिंपल कपाडिया, श्रीदेवी और अनिल कपूर नजर आए थे. कहा जाता है कि जब शारजाह के स्टेडियम में जब इंडिया पाकिस्तान के बीच जबरदस्त फाइनल चल रहा था तो पूरे स्टेडियम में इसी फिल्म के बैनर दिख रहे थे.
एक्शन थ्रिलर थी फिल्म ‘जांबाज’
ये एक एक्शन थ्रिलर थी और ये दूसरी फिल्म थी जिसे अनिल कपूर ने साइन किया था. पहली फिल्म थी ‘मेरी जंग’. फिल्म के कई सीन बैंगलोर में फिरोज खान के फार्म हाउस पर शूट किए गए थे.
फिरोज खान ने फिल्म में एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी किया था.
फिरोज खान ने फिल्म को किया था डायरेक्ट और प्रोड्यूस
फिरोज खान ने इस फिल्म को बहुत चाव और मेहनत से तैयार किया था. वो नहीं चाहते थे कि फिल्म की पब्लिसिटी में कोई कमी रह जाए. इसलिए इंडिया पाक के जबरदस्त मुकाबले के दौरान जगह जगह इस फिल्म के पोस्टर दिखाई दिए थे.
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
जबरदस्त है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में अमरीश पुरी फिरोज खान के पिता बने थे. इस फिल्म में फिरोज खान एक पुलिस अफसर का किरदार अदा कर रहे थे और श्रीदेवी उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार अदा कर रही थीं. फिल्म में श्रीदेवी ड्रग्स की लत का शिकार हो जाती हैं, जिसके चलते उनकी मौत हो जाती है. फिल्म में गर्लफ्रेंड को खोने के बाद फिरोज खान ड्रग्स के सरगना को ठिकाने लगाने की कसम खा लेते हैं. इस तरह से इस फिल्म में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलता है.
फिल्म के गाने भी हुए फेमस
फिल्म के गाने हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में, प्यार दो प्यार लो, जब जब तेरी सूरत , तेरा साथ है कितना प्यारा, अल्लाह हो अकबर काफी हिट हुए थे.
Tags: Anil kapoor, Dimple kapadia, Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 07:20 IST