05
द वुल्फमैन (2010): यह भी एक बेहद डरावनी फिल्म थी, जिसका निर्देशन जो जॉनसन ने किया था, जिसकी पटकथा एंड्रयू केविन वॉकर और डेविड सेल्फ ने लिखी थी. यह 1941 की फिल्म द वुल्फ मैन की रीमेक थी, जिसमें बेनिसियो डेल टोरो, एंथनी हॉपकिंस, एमिली ब्लंट और ह्यूगो वीविंग ने अभिनय किया था.