15.9 C
Munich
Monday, May 12, 2025

'लग रहा नाराज…', बेंगलुरु में दिखे विराट-अनुष्का, लेकिन एक छोटी सी हरकत ने सबका ध्यान खींच लिया !Video

Must read


Last Updated:

Virat-Anushka Spotted in Bengaluru : विराट-अनुष्का बेंगलुरु में स्पॉट हुए, ये उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी अवनीत कौर की पोस्ट लाइक करने वाले विवाद और राहुल वैद्य के तंज के बाद. वायरल वीडियो में अनुष्का ने विराट…और पढ़ें

विराट-अनुष्का स्पॉटेड…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • विराट-अनुष्का बेंगलुरु में स्पॉट हुए.
  • अनुष्का ने विराट का हाथ पकड़ने से मना किया.
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ.

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इस वक्त विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों को बेंगलुरु में एक साथ स्पॉट किया गया. ये पहली बार था जब दोनों किसी पब्लिक प्लेस में एक साथ नजर आए, वो भी विराट के इंस्टाग्राम विवाद और राहुल वैद्य के तंज के बाद.

वीडियो में देखा गया कि जैसे ही विराट कार से बाहर आते हैं, वो अनुष्का को हाथ देते हैं ताकि वो आराम से नीचे उतर सकें. लेकिन अनुष्का उनका हाथ लेने के बजाय खुद कार का सहारा लेकर नीचे उतरती हैं. इसके बाद दोनों एक रेस्टोरेंट की ओर जाते हैं, जहां अनुष्का आगे-आगे चल रही होती हैं.
लुक्स की बात करें तो विराट सिंपल टी-शर्ट और ट्राउजर में दिखे, वहीं अनुष्का एक क्लासी जंपसूट में नजर आईं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आए- किसी ने लिखा, ‘लगता है अनुष्का नाराज हैं,’ तो किसी ने इसे ‘पति-पत्नी की नॉर्मल ट्यूनिंग’ बताया.

अवनीत कौर की पोस्ट लाइक कर बुरे फंसे विराट

हाल ही में विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटों पर लाइक कर दिया था, जिसमें वो ग्रीन टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही थीं. ये बात जब फैंस की नजर में आई तो सोशल मीडिया पर एक हलचल मच गई. कुछ लोगों को ये विराट का अनजाने में किया गया काम लगा, तो कुछ ने इसे लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए.

विराट की सफाई बनी मीम्स की वजह

बाद में विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई दी. उन्होंने लिखा कि वो अपना फीड क्लीन कर रहे थे और शायद एल्गोरिद्म की वजह से ये लाइक हो गया. उन्होंने ये भी कहा कि इस पर बेवजह कयास न लगाए जाएं. लेकिन सोशल मीडिया है तो मीम्स तो बननी ही थी- लोगों ने इस बात को भी मजाक का हिस्सा बना डाला.

Virat and Anushka spotted in Bengaluru yesterday
byu/Secret-Attitude3672 inBollyBlindsNGossip



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article