Last Updated:
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने करियर की शुरुआत में काफी काम किया. सुपरस्टार पिता विनोद खन्ना की तरह उन्होंने भी कई हिट फिल्में दीं. लेकिन बीते कुछ समय से वह एक्टिगं की दुनिया …और पढ़ें
उतार चढ़ाव भरा रहा एक्टर का करियर
नई दिल्ली. अक्षय खन्ना ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. बीते 27 सालों से एक्टिंग की दुनिया में वह कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इन दिनों वह विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ में नजर आ रहे हैं. उनकी ये फिल्मम बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. सात दिनों में ही फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार जा चुका है.
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्मम हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के साथ मेकर्स और दर्शकों दोनों को हैरान कर रही हैं. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. साथ ही ‘छावा’ इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म भी बन गई है. अब तक फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार जा चुका है. इसी फिल्म में अक्षय ने 90 साल के ओरंगजेब का रोल निभाकर इतिहास रच दिया है.
क्रिकेटर बनना था बन गए एक्टर, कई फ्लॉप फिल्मों में निभाए साइड रोल, 1 फिल्म में आशिक बनते ही रातोंरात चमकी किस्मत
27 साल के करियर में दी 22 फ्लॉप
अक्षय खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत में कई हिट फिल्मों में काम किया है. अब तक वह बतौर एक्टर ‘दिल चाहता है’, ‘हमराज’ और ‘बॉर्डर’ जैसी कई शानदार और सुपरहिट फिल्मों में अपने रोल से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी वह पिता की तरह सुपरस्टार नहीं बन पाए. एक वक्त पर आकर तो उनका करियर डगमगाने लगा. फिर एक्टर ने एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में दी.अपने 27 साल के करियर में 22 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं.
90 की उम्र का विलेन बन जीता दिल
विक्की कौशल ने फिल्म ‘छावा’ में संबाजी राव लीड रोल निभाया है. उनके साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं. इसमें अक्षय खन्ना खलनायक के किरदार में नजर आएंगे. उन्होंने मुगल शहंशाह ओरंगजेब का किरदार निभाया है. डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में अक्षय खन्ना की दमदार परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल दहला दिया है. फिल्म में उनका लुक पहचानना भी बहुत मुश्किल हो रहा है. ट
बता दें कि अक्षय खन्ना ओरंगजेब के रोल में आगे भी लोगों का दिल जीतकर फिल्म की कमाई को काफी आगे ले जा सकते हैं. एक्टिंग उनका पहला प्यार हैं. उन्होंने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा भी था कि मैं उस दौर को याद नहीं करना चाहता जब मैंने ब्रेक लिया था. मुझे काम करना पसंद है. सच कहूं तो मैं एक्टिंग के अलावा कोई दूसरा काम नहीं कर सकता.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 21, 2025, 19:41 IST
सुपरस्टार का बेटा, 27 साल में दे डाली 22 फ्लॉप फिल्में, 90 की उम्र का विलेन