3.9 C
Munich
Saturday, April 5, 2025

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद रिलेशन पर विजय वर्मा का बयान- 'आप खुश रहेंगे अगर…'

Must read


Last Updated:

तमन्ना भाटिया से विजय वर्मा का रिश्ता करीब 2 साल तक चला. दोनों ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग के वक्त करीब आए थे. एक्टर ने ब्रेकअप के बाद लोगों को रिलेशनशिप पर सलाह दी है. उन्होंने तमन्ना भाटिया का नाम लिए बगैर रिश…और पढ़ें

विजय-तमन्ना करीब 2 साल रिलेशनशिप में रहे.

नई दिल्ली: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया बीते कुछ वक्त से अपने ब्रेकअप की वजह से सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने पिछली बार एक क्रिप्टिक बयान दिया था, जिसे लोग विजय वर्मा के साथ उनके रिश्ते और ब्रेकअप से जोड़कर देख रहे हैं. अब एक्टर विजय वर्मा ने रिश्ते पर अपना नजरिया बयां किया है.

विजय वर्मा ने रिश्ते के हर एक पहलू को अपनाने की अहमियत पर जोर दिया. मुंबई में आयोजित एक इवेंट में विजय वर्मा ने रिश्तों पर एक ताजा और हल्का-फुल्का नजरिया शेयर किया, जिसमें जीवन की चुनौतियों के बावजूद खुशी बनाए रखने के बारे में खास बात कही गई थी. जब उनसे रिश्तों के नेचर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अलग-अलग स्वाद वाली – मीठी, नमकीन – आइसक्रीम से तुलना करते हुए सलाह दी कि जो भी आपके सामने आए उसे स्वीकार करना और उसका आनंद लेना बेहतर है, हर पल का भरपूर आनंद लेना.

विजय वर्मा ने आईएएनएस से कहा, ‘रिश्तों के बारे में आप सही कह रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर आप आइसक्रीम की तरह रिश्ते का आनंद लेते हैं, तो आप बहुत खुश रहेंगे. इसका मतलब है कि जो भी स्वाद आए उसे गले लगाओ और उसके साथ चलो.’

रिश्ते में आई दरार!
महीने की शुरुआत में खबर आई कि तमन्ना और विजय ने अपने दो साल के रिश्ते को खत्म कर दिया है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑफिशियली ब्रेकअप के बारे में बात नहीं की, लेकिन अफवाहें फैल रही हैं, जो बताती हैं कि कपल का ब्रेकअप हो गया है. एक सूत्र ने बताया, ‘तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक कपल के रूप में कुछ सप्ताह पहले अलग हो गए थे, लेकिन वे अच्छे दोस्त बने रहने की योजना बना रहे हैं. दोनों अपने-अपने शेड्यूल में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’

अक्सर साथ नजर आते थे विजय-तमन्ना
विजय और तमन्ना ने डेटिंग की अफवाहों को हवा दी, जब उन्हें पहली बार 2023 में नए साल की पार्टी में एक-साथ देखा गया था. जैसे-जैसे यह कपल एक-साथ पब्लिक में सामने आया, अटकलें बढ़ती गईं और आखिरकार उन्होंने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के प्रमोशन के दौरान अपने रिश्ते की पुष्टि की. तब से उन्हें अक्सर इवेंट्स, मूवी स्क्रीनिंग, डेट नाइट्स और अलग-अलग सोशल इवेंट में एक-साथ देखा गया है.

‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग के दौरान आए थे करीब
तमन्ना ने साल 2024 में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था, जब उन्होंने विजय को अपना ‘हैप्पी प्लेस’ बताया. इसके तुरंत बाद विजय ने भी कई इंटरव्यू में तमन्ना के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. दोनों ने पहली बार नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में स्क्रीन शेयर किया, जहां कथित तौर पर शूटिंग के दौरान वे करीब आ गए.

homeentertainment

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद रिलेशन पर विजय वर्मा का बयान- आप खुश रहेंगे..



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article