01
नई दिल्ली. स्मिता पाटिल टीवी पर बतौर न्यूज रीडर उन्होंने शुरूआत की और आगे चलकर वह अमर एक्ट्रेस बन गईं. एक्ट्रेस बनते ही उन्होंने साबित कर दिया कि वो कितनी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं, फिर वो रंगमंच हो या कर्मिशयल सिनेमा. स्मिता पाटिल के पिता राजनेता तो मां समाज सेविका. राज बब्बर के साथ उनके रिश्ते,शादी और मौत तक की बातों को आप कई बार पढ़ चुके होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी भतीजी भी इसी इंडस्ट्री की हिस्सा है, जो अपनी छोटे से जीवन में बड़े-बड़े दुख देख चुकी है. ये वो एक्ट्रेस हैं, जो 18 साल पहले 108 करोड़ी फिल्म हीरोइन थीं.