3.9 C
Munich
Sunday, February 23, 2025

Chhaava: संभाजी महाराज पर औरंगजेब का अत्याचार नहीं देख सका ये आदमी, सिनेमाहॉल किया ये काम, पुलिस पहुंची और…

Must read


Last Updated:

विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. गुजरात में स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स ने सिनेमाहॉल की स्क्रीनफाड़ दी. वह विक्की के किरदार संभाजी महारा…और पढ़ें

‘छावा’ में अक्षय खन्ना बने हैं औरंगजेब. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

हाइलाइट्स

  • ‘छावा’ फिल्म ने 4 दिनों में 140 करोड़ कमाए.
  • गुजरात में दर्शक ने स्क्रीन फाड़ दी.
  • पुलिस ने आरोपी जयेश वसावा को गिरफ्तार किया.

मुंबई. विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ‘छावा’ ने 4 दिनों में ही 140 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऑडियंस फिल्म को काफी पसंद कर रही है. सिनेमाघरों से फिल्म के स्क्रीनिंग के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. गुजरात के भरूच से ताजा खबर सामने आई है, छावा में क्लाइमेक्स के दौरान मुगल अत्याचार को देखकर एक दर्शक ने मल्टीप्लेक्स सिनेमा की स्क्रीन फाड़ दी. भरूच में एक दर्शक जयेश वसावा ‘छावा’ में संभाजी पर मुगल अत्याचारों को देख नहीं सका और आक्रोश में स्क्रीन फाड़ दी.

सिनेमाघर में जब फिल्म के क्लाइमैक्स में मराठा-मुगल जंग का सीन चल रहा था, उसी वक्त जयेश वसावा ने इस घटना को अंजाम दिया. गुजरात पुलिस ने आरोपी जयेश वसावा को गिरफ्तार कर लिया है. मराठा गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की वीरता को पर्दे पर उतारती फिल्म ‘छावा’ का सिनेमाघरों में जादू जारी है. विवादों से नाता जुड़ने के बावजूद फिल्म तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.

Vicky akshaye chhava

पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया. (फोटो साभार- IANS)

लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट की है ‘छावा’

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है. छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. वहीं, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना हैं.

फिल्म में रश्मिका मंदाना ने येसुबाई का किरदार निभाया

भव्य सेट, वीरता की कहानी, शानदार कलाकारों से सजी फिल्म विवादों में भी घिरी. फिल्म के उस सीन को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला था, जिसमें संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल राज्याभिषेक के बाद महारानी येसूबाई के किरदार रश्मिका मंदाना के साथ नृत्य करते नजर आए. हालांकि, निर्माताओं ने फिल्म रिलीज से पहले विवादित सीन को हटवा दिया था.

homeentertainment

Chhaava: संभाजी महाराज पर अत्याचार नहीं देख सका ये आदमी, किया ये काम



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article