नई दिल्ली: वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट से जुड़े लोगों ने बताया कि क्रू मेंबर्स डर और निराशा के साय में जी रहे हैं. वे अपनी बकाया राशि के भुगतान की उम्मीद कर रहे हैं, जिसे पाना ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के डिजास्टर होने के बाद मुश्किल हो गया है. प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोग अपनी अगली ईएमआई को लेकर चिंतित हैं.
पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्मों में जिन लोगों ने काम किया है, उनका दावा है कि प्रोडक्शन हाउस उनके बकाया चुकाने में देरी करता है, जो मानसिक रूप से तकलीफदेह है. उन्होंने अपने घर छोड़ दिए हैं, क्रेडिट मैसेज के इंतजार में हैं. उन्होंने अस्पतालों में इलाज के दौरान लगातार कॉल किए, लेकिन अभी तक उनके काम की बकाया फीस का भुगतान नहीं हुआ है, जो उन्होंने बीते दिनों रिलीज हुई वाशु भगनानी की बड़ी फिल्मों के लिए किया था. प्रोडक्शन हाउस की आखिरी रिलीज अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ थी. वाशु भगनानी पर पिछले हफ्ते क्रू के कई सदस्यों ने बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया था. कई लोगों ने मिलकर किए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में क्रू मेंबर्स के कई सदस्यों ने पूजा एंटरटेनमेंट, निर्माता वाशु भगनानी और उनके बच्चों दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी को टैग किया और अपने खराब अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के लिए काम किया, लेकिन उन्हें उनकी फीस नहीं दी गई.
पोस्ट में क्रू मेंबर्स ने पूजा एंटरटेनमेंट पर उपेक्षा, गैर-पेशेवर रवैये, अनैतिक बर्ताव का आरोप लगाया है. उन्हें पैसा मांगने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है, जिसे 45-60 वर्किंग डेज में चुकाने का वादा किया गया था जो अपने-आप में गैर-पेशेवर बात है, फिर भी क्रू मेंबर्स इसके लिए सहमत हो गए, क्योंकि वे फिल्म निर्माण को लेकर जुनूनी हैं. रुचिता कांबले की पोस्ट में लिखा है कि क्रू मेंबर्स को अब शोषण बर्दाश्त नहीं है. उन्हें बकाया राशि मिलने की उम्मीद नहीं है, लेकिन वे ‘पूजा एंटरटेनमेंट’, ‘जैकी भगनानी’ और ‘वाशु भगनानी’ के खराब बर्दाव और चलन के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहते हैं. गौरतलब है कि रुचिता कांबले बतौर सहायक निर्देशक शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ और ‘जीरो’ में काम कर चुकी हैं.
(फोटो साभार: Instagram@happiisoul)
प्रोडक्शन हाउस के क्रू मेंबर्स में बढ़ी निराशा
कई लोगों ने अब प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ खुले तौर पर बोलना शुरू कर दिया है. वाशु भगनानी ने कथित तौर पर इनकार किया है कि उन पर लोगों का कोई पैसा बकाया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में निर्माता ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उन पर बकाया है, तो उन्हें डॉक्युमेंट के साथ आगे आना चाहिए या मामला दर्ज करना चाहिए. निर्माता ने यह भी कहा कि अगर किसी को अभी भी कोई समस्या है, तो वे उनके दफ्तर में मिल सकते हैं और वे 60 दिनों के अंदर समाधान लेकर आएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पूजा एंटरटेनमेंट से जुड़े अलग-अलग विभागों के लोगों ने बताया कि क्रू मेंबर्स के बीच माहौल भय और निराशा का है. वे बकाया पेमेंट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि अपनी अगली ईएमआई का भुगतान कर सकें. अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के प्रोडक्शन में शामिल क्रू मेंबर्स बकाया पेमेंट में देरी की वजह से नाराज हैं.
फोकस पुलर ने सुनाई आपबीती
मुदस्सर अजीज की निर्देशित फिल्म में काम करने वाले फोकस पुलर रवि कुमार ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि फिल्म की शूटिंग क्रू के भुगतान न करने के कारण रोकनी पड़ी थी, लेकिन पूजा फिल्म्स के एक मेल के बाद इसे फिर से शुरू किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें अगले महीने भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी पेमेंट का कुछ अंश तब मिला, जब उन्होंने अपने करीबी के गंभीर रूप से बीमार होने के बाद बकाया चुकाने की गुहार लगाई, लेकिन मुसीबतें तब भी खत्म नहीं हुईं. वे बोले, ‘बाकी राशि 1,56,000 रुपये थी. बाद में, जून में मेरा एक्सीडेंट हो गया, तो मैंने प्रोडक्शन हाउस के उस व्यक्ति को फोन किया, जिसने कहा कि वह मुझे भुगतान करेगा, लेकिन उसने कभी भुगतान नहीं किया. फिर मुझे कोई दूसरा नंबर दिया गया, लेकिन फिर कोई जवाब नहीं आया. मैं 8 महीने तक बिस्तर पर पड़ा रहा, मेरा बीमा अमाउंट खत्म हो गया और मैंने अपने अस्पताल के बिलों का भुगतान करने के लिए लोगों से उधार लिया. यहां तक कि मैं अस्पताल में एडमिट होने के दौरान फोन करता रहा, लेकिन मुझसे केवल बहाने बनाए गए. मैं फोकस पुलर हूं, लेकिन एक्सीडेंट के बाद मुझे पर्याप्त काम नहीं मिल रहा है. गौरतलब है कि क्रू मेंबर्स चाहते हैं कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मामले में हस्तक्षेप करें.
Tags: Akshay kumar, Bollywood news, Entertainment news., Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 11:53 IST