नई दिल्ली. ‘गदर 2′ के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं. डायरेक्टर के बेटे अपनी फिल्म का जी-जीन से प्रमोशन कर रहे हैं. ‘वनवास’ की रिलीज से पहले उत्कर्ष शर्मा ने बनारस की गलियों का आनंद उठाया. वो वहां के कल्चर और खाने का लुत्फ उठाते दिखे थे. अब उन्होंने लेटेस्ट फोटोज की सीरीज शेयर की है जिसमें उनकी को-स्टार उनकी डंडे से पिटाई करते दिख रही हैं.
इंस्टाग्राम पर एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने फोटोज शेयर की हैं जिनके कैप्शन में वो लिखते हैं, ‘मैं बड़ी शिद्दत से इंटेंस तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन किसी ने मुझे हंसाने का बीड़ा उठा लिया था’. सिमरत के दूसरी तस्वीर में उत्कर्ष गंभीर भाव के साथ पोज देते दिखे. तीसरी तस्वीर में सिमरत, उत्कर्ष पर मजाकिया अंदाज में प्रहार करती तो चौथी तस्वीर में हाथ में हथौड़ा लिए उत्कर्ष अपने ‘गदर’ अंदाज में दिखे. दोनों के मजाकिया पोस्ट को उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
उत्कर्ष शर्मा- सिमरत कौर की केमिस्ट्री जीत रही दिल
उत्कर्ष शर्मा की पोस्ट पर सिमरत ने लिखा, ‘क्या हो गया है ? लगता है अब इस बांस (डंडा) से मारना पड़ेगा.’ सिमरत के मजाकिया कमेंट पर उत्कर्ष ने कहा, ‘मैं पूरे साल की कसर निकाल रहा हूं.’