नई दिल्ली: जाकिर हुसैन संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. उन्हें खराब सेहत के चलते रविवार 15 दिसंबर को अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर है. दिग्गज संगीतकार के परिवारवाले उनके लिए दुआ कर रहे हैं. फैंस भी उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. जाकिर हुसैन के पिता अल्लाह रक्खा भी मशहूर तबला वादक थे.
जाकिर हुसैन की सेहत फिलहाल काफी खराब है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जाकिर हुसैन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर की पुष्टि उनके करीबी ने की है. बीबीसी के पत्रकार परवेज आलम ने अपने ताजा ट्वीट में उनकी खराब सेहत के बारे में बताया है.
(फोटो साभार: X@pervaizalam)
संगीत की दुनिया का बड़ा नाम हैं जाकिर हुसैन
उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 1951 में मुंबई में हुआ था. उन्हें दुनिया के महान तबला वादकों में से एक माना जाता है. भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनका योगदान काफी बड़ा है. वे अपनी असाधारण प्रतिभा की चलते पिछले कुछ सालों में कई अवॉर्ड्स से नवाजे गए. उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. जाकिर हुसैन 1999 में जब ‘यूएस नेशनल एंडॉमेंट फॉर द आर्ट्स’ ने नेशनल हेरिटेज फेलोशिप से सम्मानित किया था, तब उन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत के ग्लोबल एंबेसडर के रूप में मान्यता मिली.
3 साल की उम्र से सीख रहे संगीत
उस्ताद जाकिर हुसैन के बैंड ने हाल में अपने इंडिया टूर का ऐलान किया था, जो जनवरी 2025 में होना है. वे अपने संगीत के जरिये तमाम भारतीयों को प्रेरित करते रहे हैं. उन्होंने पिता की देख-रेख में 3 साल की उम्र से संगीत सीखना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 7 साल की उम्र में पहली परफॉर्मेंस दी थी. जाकिर हुसैन पहले भारतीय संगीतकार हैं, जिन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था.
Tags: Bollywood news, Zakir Hussain
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 18:56 IST