3.2 C
Munich
Friday, January 3, 2025

'मैं उनके बेटों से…' 38 साल बड़े सनी संग रोमांस पर उर्वशी रौतेला का रिएक्शन, अब 64 के सुपरस्टार संग कर रहीं काम

Must read


मुंबई. अनिल शर्मा की फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉर हुई. इसमें सनी देओल, अमृता राव और उर्वशी रौतेला ने लीड रोल निभाए. इस फिल्म से उर्वशी बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह अपने से काफी सीनियर सनी देओल के साथ नजर आईं थीं. इसमें वह सनी की पत्नी के किरदार में थीं और उनके साथ रोमांटिक गाना भी शूट किया था. सनी और उर्वशी की उम्र में लगभग 37 साल का फासला था. अपने डबल उम्र के हीरो संग रोमांस पर उर्वशी ने प्रतिक्रिया दी है.

उर्वशी रौतेला की 64 साल के साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ वाली फिल्म ‘एनबीके 109’ रिलीज होने वाली है. उर्वशी ने डबल उम्र संग हीरो के साथ काम करने बारे में बात की. उन्होंने आई डिवा को इंटरव्यू में कहा, “बॉलीवुड के इतिहास में यह सबसे बड़ा एज-गैप है, अगर मैं गलत हूं तो मुझे सही करें. हमारे बीच 38 साल का एज-गैप था.”

अब जर्नलिस्ट बन सच्चाई से पर्दा उठाएंगे विक्रांत मैसी, नई फिल्म का टीजर हिला देगा दिमाग, ऐतिहासिक घटना पर है मूवी

उर्वशी रौतेला ने कहा, “मैं उनके (सनी देओल) बेटों से भी छोटी थी. लेकिन अगर निर्देशक को लगता है कि कोई समस्या नहीं है, तो कोई बात नहीं.” उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘एनबीके 109’ के साथ यह रिकॉर्ड तोड़ने जा रही हैं, जो एक बड़े बजट की साउथ फिल्म है, जिसमें वह नंदमुरी बालकृष्ण के साथ हैं.

नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला के बीच ज्यादा एज गैप

उर्वशी रौतेला कहा, “मैं बालकृष्ण गारु के साथ जोड़ी बना रही हूं और हमारे बीच उम्र का अंतर है… वह 60s या 70s में हैं और यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा उम्र का अंतर है.” फिल्मों में उम्र के अंतर के विषय पर अपनी राय साझा करते हुए उर्वशी ने कहा, “उम्र का अंतर जितना अधिक होगा, फिल्म को उतना ही फायदा होगा. एक स्टार जितना बूढ़ा होता है, उसके उतने ही ज्यादा फैंस होते हैं.”

उर्वशी रौतेला ज्यादा ऐज गैप वाले शख्स को नहीं करेंगी डेट

उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, “सिनेमा के लिहाज से, यह फिल्म को बहुत फायदा पहुंचाता है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर इससे बिल्कुल भी फायदा नहीं पहुंचता.” उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्मों में उम्र के अंतर से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन वह रियल लाइफ में इतने बड़े उम्र के अंतर वाले किसी व्यक्ति को डेट नहीं करेंगी.

Tags: Sunny deol, Urvashi Rautela



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article