01
नई दिल्ली. ‘जुड़वा’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और ‘कपिल शर्मा के शो’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में अपने किरदारों के लिए पहचानी जाने वालीं एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने करियर का एक चैलेंजिंग एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने याद किया कि कैसे एक साउथ फिल्म डायरेक्टर, जो उनसे काफी बड़े थे, उन्होंने उन्हें मुंबई के जुहू में एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. उन्हें बताया गया था कि ये सिर्फ एक मीटिंग है, लेकिन इस मुलाकात में वो ‘एनकाउंटर’ साबित हुआ, जिसका बाद एक्ट्रेस पर गहरा धक्का लगा था. वो इतना डर गई थीं कि उन्होंने खुद को एक हफ्ते के लिए कमरे में बंद कर लिया था.