7.5 C
Munich
Saturday, October 5, 2024

MP के खंडवा में जन्मा, बंगाली फैमिली से ताल्लुक, की जिंगल से करियर की शुरुआत, अब 157 करोड़ रुपए का मालिक

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड में एक ऐसा प्लेबैक सिंगर है, जिसने अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई. भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका नाम बड़े ‘शान’ और सम्मान के साथ लिया जाता है. इस सिंगर का नाम है शांतनु मुखर्जी ऊर्फ शान. उनका जन्म 30 सितंबर 1972 को मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था. वे बंगाली परिवार से संबंध रखते हैं. ‘राजू चाचा’, ‘दिल चाहता है’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘सांवरिया’, ‘फना’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए अपनी सुरीली आवाज देने वाले शान के चाहने वालों की कमी नहीं है. उन्होंने पॉप, देशभक्ति, रोमांटिक, हिप हॉप, रॉक हर तरह के गाने गाए. म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में शुमार है.

संगीत से ताल्लुक रखने वाले परिवार से आने वाले शान बचपन से ही एक ऐसे माहौल में रहे, जहां संगीत की पूजा होती है. मैजिक ब्रिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शान 157 करोड़ रुपए के मालिक हैं. इस सिंगर के 52वें जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें.

शान आज 52 साल के हो गए.

एडवरटाइजमेंट में जिंगल गाने से शुरुआत करने वाले शान आज फिल्मों में गाने से लेकर, टीवी शो होस्ट, जज-कोच, एक्टिंग के साथ-साथ और भी कई भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कोंकणी, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, नेपाली, अंग्रेजी, हिंदी, उड़िया, मलयालम, तेलुगु, मराठी और असमिया में गाने गाए हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article