23.1 C
Munich
Friday, July 18, 2025

Popular Actress: 16 में शादी, 17 में मां और 25 में तबाह… वो हीरोइन, जिसने सालों बाद कमबैक कर लगाई आग

Must read


Last Updated:

Dimple Kapadia: डिंपल कपाड़िया ने कम उम्र में मां बनने और पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव के बावजूद बॉलीवुड में सफल कमबैक किया. उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता और हॉलीवुड तक का सफर तय किया.

एक जमाना हुआ करता था जब ऐसा माना जाता था कि एक्ट्रेस शादी कर लेती है तो करियर खत्म हो जाता है. हालांकि अब करीना कपूर से लेकर दीपिका और आलिया व प्रियंका जैसी एक्ट्रेस ने इस चीज को एक वहम साबित कर दिया है.

बॉलीवुड में इन चुनौतियों पर जीत दर्ज करने वाली एक्ट्रेस में से एक है डिंपल कपाड़िया. जो कम उम्र में मां बन गई थीं और पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव देखे. इसके बावजूद जब डिपंल कपाड़िया ने कमबैक किया तो वह सफल हुईं. नेशनल अवॉर्ड भी जीता और हॉलीवुड तक का भी सफर तय किया.

बॉलीवुड की ‘लेडी सुपरस्टार’ कही जाने वाली डिंपल कपाड़िया ने करियर की शुरुआत ऋषि कपूर और राज कपूर की फिल्म बॉबी से की थी. 1973 में फिल्म बॉबी से अपने अभिनय से उन्होंने अपनी जगह बॉलीवुड में पक्की कर ली थी. फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

गुजराती उद्योगपति चुन्नीभाई कपाड़िया और उनकी पत्नी बेट्टी के घर जन्मी डिंपल कपाड़िया ने बॉबी की रिलीज से पहले ही सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. दोनों की लवमैरिज थी. मगर डिंपल ने सुपरस्टार के साथ घर बसाने के बाद बॉलीवुड से दूरी बना ली और घर व कामकाज में व्यस्त हो गई.

डिंपल कपाड़िया ने सिर्फ 17 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया. इस दौरान वह 12 साल तक फिल्मों से दूर रही हैं और इस बीच दोबारा मां बनीं और दूसरी बेटी रिंकी को जन्म दिया. इस तरह डिंपल कपाड़िया 16 में राजेश खन्ना की पत्नी बनीं और 17 की उम्र में मां बन गई थीं.

डिंपल कपाड़िया ने तो घर परिवार के लिए अपना करियर तक दांव पर लगा दिया था. इसके बावजूद उनके और राजेश खन्ना के रिश्ते में दरार पड़ने लगी. रिश्ते में खटास के कई कारण बताए जाते हैं. कुछ कहते हैं कि शादी के बाद भी राजेश खन्ना के दूसरी एक्ट्रेस के साथ रिश्ता था तो कुछ अफवाहें ये भी थी कि दोनों में तगड़ा उम्र का अंतर और राजेश खन्ना को बेटे की चाहत थी. खैर सच क्या है ये कभी सामने नहीं आया.

Dimple Kapadia, rajesh khanna, rajesh khanna Dimple Kapadia, rishi kapoor Dimple Kapadia, Dimple Kapadia comeback movie, Dimple Kapadia 1985 love story saagar, saagar movie trivia, rishi kapoor Dimple Kapadia movie, Dimple rishi kiss scene, Kamal Haasan, Ramesh Sippy, Rishi Kapoor

वहीं एक तगड़ा रूमर्स डिंपल कपाड़िया और सनी देओल का भी रहा है. साल 1984 में आई फिल्म ‘मंजिल-मंजिल’ में दोनों ने साथ में काम किया था और दोनों के रोमांस की खबरें उड़ने लगी थीं. लेकिन ये सच है या झूठ, इस पर कभी सनी देओल और डिंपल ने रिएक्ट नहीं किया.

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद, डिंपल कपाड़िया ने सागर (1985) में दमदार अभिनय के साथ पर्दे पर वापसी की , जिसने बॉलीवुड में उनकी दूसरी पारी की शुरुआत की. तब उनकी उम्र महज 25 साल रही होगी. इस परफॉर्मेंस के लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिले तो क्रिटिक्स की भी तारीफ मिली.

आगे चलकर डिंपल को रुदाली (1993) में उनकी भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार , बॉबी और सागर दोनों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार और क्रांतिवीर (1994) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.

2006 में, वह अंग्रेजी भाषा की फिल्म लीला में भी दिखाई दीं. फिर साल 2020 में हॉलीवुड फिल्म Tenet का हिस्सा भी बनीं. डिंपल दुनिया की उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने महान डायरेक्टर माने जाने वाले Christopher Nolan के साथ काम किया.

डिंपल कपाड़िया आज भी एक्टिव हैं और खूब काम कर रही हैं. उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना फिल्मों से संन्यास ले चुकी हैं लेकिनल राइटिंग जगत में अच्छा काम कर रही हैं. वहीं उनके बड़े दामाद अक्षय कुमार तो आज भी बड़े स्टार्स में से एक हैं. वहीं रिंकी खन्ना की शादी बिजनेसमैन समीर सरन से हुई.

homeentertainment

16 में शादी, 17 में मां और 25 में बिखर गया परिवार… हीरोइन की लवस्टोरी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article